Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsआईआईटी बीएचयू में 3 प्री-प्लेसमेंट के साथ 27 नए जॉब ऑफर, इस...

आईआईटी बीएचयू में 3 प्री-प्लेसमेंट के साथ 27 नए जॉब ऑफर, इस IIT के छात्र को 64 लाख का पैकेज


आईआईटी बीएचयू में तीन प्री-प्लेसमेंट ऑफर के साथ 27 नए प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। गुरुवार को आईआईटी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पीपीओ की कुल संख्या 310 हो गई है। पीपीओ के साथ प्लेसमेंट की संख्या अब 951 पहुंच गई है। यानी प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान मिले ऑफर्स की संख्या अब 641 हो गई है। इस बार प्लेसमेंट के लिए लगभग 1700 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। प्लेसमेंट 30 दिसंबर तक चलेंगा।

आईआईटी भुवनेश्वर के छात्र को 64 लाख का पैकेज

आईआईटी भुवनेश्वर छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के पहले 10 दिनों में 200 नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। अब तक, इस वर्ष किसी छात्र को दिया गया सबसे अधिक प्लेसमेंट ऑफर 64 लाख रुपये प्रति वर्ष का रहा है। आईआईटी भुवनेश्वर ने 2012 से 12 प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की हैं। इस साल यहां प्लेसमेंट ड्राइव में बीपीसीएल, एचपीसीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओरेकल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, एक्सेंचर जापान, सेल्सफोर्स और फॉर्च्यून समेत 500 कंपनियां भाग ले रही हैं।

बीएचयू के दीक्षांत में चमकेंगी लड़कियां, 27 मेधावियों में 19 छात्राएं

बीएचयू के 103वें दीक्षांत समारोह में इस वर्ष छात्राओं का बोलबाला रहेगा। मुख्य दीक्षांत समारोह में 27 मेधावियों में 31 मेडल वितरित होंगे। इनमें 19 छात्राएं हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर दो छात्राओं ने ही बीएचयू टॉप किया है। उन्हें चांसलर मेडल से नवाजा जाएगा।

कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दीक्षांत समारोह के कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को मुख्य दीक्षांत समारोह स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार पद्मश्री प्रो. अजय कुमार सूद मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षांत संबोधन देंगे। समारोह में 14,600 उपाधियां दी जाएंगी। विभिन्न संस्थानों व संकायों में इस बार कुल 539 पदक प्रदान किए जाएंगे।

इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम में 7693 विद्यार्थियों को स्नातक, 5760 विद्यार्थियों को परास्नातक, 986 को पीएचडी, 29 को एमफिल तथा तीन को डीलिट उपाधियां दी जा रही हैं। मुख्य दीक्षांत समारोह में मेडल पाने वालों में इस वर्ष 19 छात्राएं और 8 छात्र हैं।

ये हैं मेडिलिस्ट

भद्रप्रिया – स्नातकोत्तर में सर्वाधिक अंकों के लिए चांसलर मेडल, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में सर्वाधिक अंक के लिए महाराज विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल और एमपीए में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– सुश्री – स्नातक विषयों में सर्वाधिक अंक के लिए चांसलर मेडल, स्नातक अंतिम वर्ष में सर्वाधिक अंक के लिए महाराज विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल और बीपीए में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– अमन सिंह – आचार्य में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– विमलेश कुमार शुक्ला – शास्त्रत्त्ी में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– दक्षिता – बीएससी जियोलॉजी में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– अनुप्रिया यादव – एमएससी बॉटनी में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– सौरभ शुक्ला – एमएससी कृषि एग्रो फौरेस्ट्री में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– अपूर्वा प्रियदर्शिनी – बीएससी कृषि में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– वंशिका बंसल – एमएससी बायो स्टेटिस्टिक्स में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– अनुष्का मौर्या – बीएससी नर्सिट में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– सरिता गुप्ता – बीफार्मा आयुर्वेद में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– आयुषी शर्मा – बीडीएस में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– महाजन अर्जुन दीपक – एमडीएस में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– अमन कुमार त्रिवेदी – एमए संस्कृत में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– श्रेया शुक्ला – बीए संस्कृत में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– तन्वी वाजपेयी – एमए साइकोलॉजी में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– अभिनव यादव – बीए ऑनर्स भूगोल में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– आद्रिका – बीकॉम में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– योगिता बजाज – एमकॉम में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– साक्षी काडियन – एमबीए में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– पल्लवी दास – बीएड में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– शिवानी – एमए शिक्षा में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– जागृति मिश्रा – बीएएलएलबी में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– मनीषा बटवाल – एलएलएम में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– चंदन सिंह – बीएफए एप्लाइड आर्ट्स में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– सत्यम त्रिपाठी – एमएफए एप्लाइड आर्ट्स में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

– प्रणव कुमार त्रिपाठी – बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments