Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsआईपीयू के इन 20 पीजी कोर्सों में सीयूईटी से भी दाखिले की...

आईपीयू के इन 20 पीजी कोर्सों में सीयूईटी से भी दाखिले की सुविधा


गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) इस बार परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रम में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से भी दाखिला देगा। हालांकि, सबसे पहले विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) को प्राथमिकता दी जाएगी। इस कोर्स में आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। छात्र समर्थ और आईपीयू के दाखिला पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट https//ipu.admissions.nic.in और https//ipu.ac.in पर उपलब्ध है।


विद्यार्थी इन 20 कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं:

 

● एमएससी (मेडिसिनल केमिस्ट्री एंड ड्रग डिजाइन)

● एमएससी (बायोइन्फर्मैटिक्स)

● एमएस (पैकिजिंग टेक्नॉलोजी)

● एमएससी (इन्वायरॉन्मेंट मैनेजमेंट)

● एमए (इंग्लिश)

● एमए (इकोनॉमिक्स)

● एमए (मास कम्यूनिकेशन)

● एमसीए (सॉफ्टवेयर इंजीनिरिंग)

● एमटेक ( कम्प्यूटर साइंस ग्रुप)

● एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रुप)

● एमपीटी(मस्कुलोस्केलेटल)

● एमपीटी (न्यूरोलॉजी)

● एमपीटी (स्पोर्ट्स)

● एमपीटी (कार्डिओपल्मनेरी)

● एमएससी (योग)

● मास्टर ऑफ डिजाइन (इंडस्ट्रियल डिजाइन)

● मास्टर ऑफ डिजाइन (इं. डिजाइन)

● मास्टर ऑफ डिजाइन (इंटरैक्टिव डिजाइन)

● बीएड (स्पेशल एजुकेशन)

● बीएड स्पेशल एजुकेशन (मल्टिपल डिसबिलिटी) 

आपको बता दें कि आईपीयू ने स्नातक कोर्सों में शेष सीटों पर भी सीयूईटी से दाखिला देने का ऐलान किया है। आईपीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमबीए, बीटेक, मेडिकल आदि में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षाओं को प्राथमिकता दी जाती है। इसके बाद विश्वविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। अंत में सीयूईटी को दाखिला का आधार बनाया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments