Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetआईफोन का लालच पड़ा भारी, लूटे 4.26 लाख रुपये, कहीं आप तो...

आईफोन का लालच पड़ा भारी, लूटे 4.26 लाख रुपये, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती


आईफोन के लालच में एक व्यक्ति ने 4.26 लाख रुपये लूटा दिए। दरअसल मामला मुंबई का है, जहां 23 साल के एक व्यक्ति ठगी का शिकार बन गया। दरअसल एक फ्रॉड लकी ड्रॉ स्कीम निकाली गई, जिसके चक्कर में आकर व्यक्ति ने 4.26 लाख रुपये लूटा दिए। व्यक्ति आईफोन तो नहीं जीत सका। लेकिन जितनी कीमत में चार आईफोन आ सकते थे, उतनी रकम जरूर लूटा दी।कैसे ठगी को दिया गया अंजाम
रिपोर्ट की मानें, तो व्यक्ति के पास व्हॉट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें लकी ड्रॉ में एक आईफोन जीतने का ऑफर दिया गया। कंपनी ने आईफोन 14 प्रो मैक्स को जीतने का ऑफर दिया। बता दें कि पीड़ित एक फर्नीचर की दुकान का मालिक है। जब पीड़ित ने आईफोन जीतने का क्लेम किया है, तो उसको बोला गया कि पहले आपको टैक्स देना होगा। इस तरह पीड़ित ने झांसे में आकर करीब 4.26 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। हालांकि जब आईफोन नहीं मिला, तो उसे महसूस हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया है।

iOS 17 देगा एप्पल यूजर्स को डबल मजा

कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

  • आईफोन कितना भी सेफ हो लेकिन अगर आप अपनी तरफ से गलती करते हैं, तो फ्रॉड को नहीं रोका जा सकता है।
  • कई बार वॉट्सऐप, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर फ्रॉड के मैसेज मिलते हैं। हालांकि अगर आप कोई मैसेज संदेहात्मक लगता है, तो उस पर क्लिक न करें।
  • वही किसी लालच के चक्कर में आकर किसी अनजान को पैसे नहीं ट्रांसफर नहीं करना चाहिए।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीटी नहीं साझा करना चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments