Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetआईफोन फैन्स की खुली किस्मत, Flipkart पर पहली बार 23,900 रुपए सस्ता...

आईफोन फैन्स की खुली किस्मत, Flipkart पर पहली बार 23,900 रुपए सस्ता मिल रहा iPhone 14


फ्लिपकार्ट की मंथ-एंड मोबाइल फेस्ट सेल चल रही है। इस सेल में बढ़िया ऑफर्स और डील दी जा रही है। इस सेल के दौरान ग्राहक कई स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को रियायती कीमतों पर बेचा जा रहा है। यदि आप iPhone 14 खरीदना चाह रहे हैं, तो Flipkart सेल में हैंडसेट को खरीदने का सबसे अच्छा समय है, क्योंकि इस सेल में फोन को 55,999 रुपये से भी कम में बेचा जा रहा है। ये सेल कल 29 फरवरी को खत्म होने वाली है। इस सेल में आपको iPhone 14 पर 23 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।

 

खुशखबरी: ये कंपनी लाई सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड, 21 OTT, 550+ TV चैनल FREE

 

iPhone 14 पर बम्पर छूट 

iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल कंपनी ने 79,900 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अभी ये फोन 23,901 रुपये की छूट के बाद फ्लिपकार्ट पर 55,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही वनकार्ड से फोन को खरीदने पर 750 रुपये की छूट मिल जाएगी। फ्लिपकार्ट iPhone 14 पर 40,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी दे रहा है।


iPhone 14 की खासियत 

Apple iPhone 14 में 12MP का बैक और 12MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में A15 Bionic Chip दी गई है। आइए iPhone 14 के खास स्पेसिफिकेशंस पर एक नज़र डालते हैं:

डिस्प्ले – 6.1 Inches (15.49 Cm)

परफॉर्मेंस – A15 Bionic Chip

कलर्स ऑप्शंस – Midnight, Purple, Starlight, Red, Blue

प्रोसेसर – Hexa-Core (2×3.23 GHz Avalanche + 4×1.82 GHz Blizzard)

ग्रैफिक्स – Apple GPU (5-Core Graphics)

कैमरा रेजॉलूशन – 12 MP F/1.5, Wide Angle, Primary Camera, 12 MP F/2.4, Ultra-Wide Angle Camera

चार्जिंग – वायरलेस और क्विक चार्जिंग

ब्लूटूथ – V5.3

 

HMD Global ला रही अनोखा Smartphone, इसको घर बैठे खुद कर सकेंगे Repair, बच जाएंगे पैसे

 

डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments