Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNationalआईबीपीएस क्लर्क को कितनी मिलती है सैलरी, जानें कैसे मिलता है चीफ...

आईबीपीएस क्लर्क को कितनी मिलती है सैलरी, जानें कैसे मिलता है चीफ मैनेजर का पद


IBPS Clerk Salary: आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk) सैलरी बैंकिंग क्षेत्र में करियर चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण कारणों में से एक है. भारत में बैंकिंग सेक्टर में तेजी से विकास देखने को मिल रहा है. IBPS Clerk का पद युवाओं के बीच सबसे अधिक मांग वाले पदों में से एक है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्कियल कैडर परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था है. हर साल लाखों उम्मीदवार IBPS Clerk परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन केवल कुछ ही उम्मीदवार ही उत्तीर्ण हो पाते हैं. इस पद के प्रति उम्मीदवार के आकर्षण का एक प्राथमिक कारण उन्हें दिया जाने वाला वेतन है. अगर आप भी IBPS में क्लर्क के पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की तैयारी में लगे हैं, तो आपको इससे संबंधित तमाम डिटेल जानने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ना होगा.

IBPS Clerk Salary स्ट्रक्चर
जिन उम्मीदवारों का चयन IBPS Clerk के पदों पर होता है, उन्हें सैलरी के साथ कई तरह के भत्ते मिलते हैं. जिस शहर में वे स्थित हैं, उसके आधार पर कर्मचारियों का वेतन अलग-अलग होता है. IBPS Clerk का मूल सैलरी 19,900 रुपये है. महंगाई भत्ता सीपीआई पर आधारित है. एचआरए पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है. कर्मचारी को 2,000 रुपये सालाना मेडिकल फैसिलिटी दी जाती है. यात्रा भत्ते बैंक की नीतियों पर निर्भर होते हैं.

बेसिक पे 19,900 रुपये
महंगाई भत्ता 5,209 रुपये
मकान किराया भत्ता 2,039 रुपये
यात्रा भत्ता 757 रुपये
विशेष भत्ता 4,118 रुपये
सीसीए शुन्य
ग्रॉस सैलरी 32,023 रुपये
कटौती (संघ शुल्क, एनपीएस फंड) 2,571 रुपये
इन हैंड सैलरी 29,452 रुपये

IBPS Clerk की जिम्मेदारियां
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि IBPS Clerk के वेतन और क्लर्क कैडर में काम करने वाले कर्मचारी को मिलने वाले लाभों के साथ जिम्मेदारियां भी बहुत अधिक होती हैं. IBPS Clerk की प्राथमिक जिम्मेदारी ग्राहकों से निपटना है. ग्राहकों के प्रश्नों का समाधान करना, उन्हें दस्तावेज़ों और औपचारिकताओं से अवगत कराना और सीनियर मैनेजरों की सहायता करना ऐसी जिम्मेदारियां हैं जिन्हें एक क्लर्क को पूरा करना होता है.
IBPS Clerk के पद के साथ आने वाली विभिन्न जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:
ग्राहकों द्वारा प्रस्तुत अनेक डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेटों का सत्यापन.
पासबुक, डिमांड ड्राफ्ट (डीडी), ग्राहकों के लिए बैंक खाते, नकद रसीदें, आदि.
ग्राहकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना.
विभिन्न बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित ग्राहकों का मार्गदर्शन करना.
पासबुक अपडेट
नकद जमा और निकासी का प्रबंधन करना.
राजकोषीय कार्यों में भाग लेना.
सिंगल विंडो ऑपरेशन.

IBPS Clerk प्रमोशन और कैरियर ग्रोथ
आईबीपीएस क्लर्क पद पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवार एक पुरस्कृत करियर ग्रोथ की उम्मीद कर सकते हैं. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कैरियर ग्रोथ के संदर्भ में IBPS के तहत भाग लेने वाले बैंक अपने कर्मचारियों को बैंकिंग क्षेत्र में आगे बढ़ने और समृद्ध होने के कई अवसर देते हैं.
IBPS Clerk पद के बाद आने वाले करियर और प्रमोशन के अवसर नीचे दिए गए हैं:
स्केल 1 – अधिकारी/असिस्टेंट मैनेजर
स्केल 2 – मैनेजर
स्केल 3 – सीनियर मैनेजर
स्केल 4 – चीफ मैनेजर
स्केल 5 – असिस्टेंट जनरल मैनेजर
स्केल 6 – डिप्टी जनरल मैनेजर
स्केल 7 – जनरल मैनेजर
प्रत्येक प्रमोशन के साथ IBPS Clerk का वेतन भी बढ़ता है और कर्मचारी को मिलने वाले लाभ भी बढ़ते हैं. इस क्षेत्र में प्रमोशन पाने के लिए किसी कर्मचारी को योग्यता प्राप्त करने के लिए आंतरिक साक्षात्कार और लिखित परीक्षा की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें…
आईआईटी बॉम्बे JEE Advanced टॉप रैंकरों की क्यों है पहली पसंद, कौन सी है टॉप ब्रांच?
हेल्थ विभाग में पाना चाहते हैं नौकरी, तो होनी चाहिए ये योग्यता

Tags: Bank Job, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments