Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeSportsआखिरकार IPL में नजर आएगा ये स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी! सालों बाद होने...

आखिरकार IPL में नजर आएगा ये स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी! सालों बाद होने जा रहा है बड़ा बदलाव


Image Source : GETTY
Pakistan

आईपीएल 2008 के बाद से ही पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेला। दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी जाती। लेकिन लंबे समय के बाद अब ऐसा लग रहा है कि आईपीएल में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आ सकता है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मोहम्मद आमिर हैं। 

आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे आमिर?

मोहम्मद आमिर दुनिया के सबसे बेहतरीन लेफ्ट आर्म पेसर्स में से एक माना जाता है। लेकिन मैच फिक्सिंग के कारण इस खिलाड़ी का सुनहरा करियर एकदम से बर्बाद हो गया। हालांकि आमिर ने वापसी की लेकिन विवादों के चलते उन्होंने 2020 में फिर रिटायरमेंट ले ली। हालांकि आमिर दुनियाभर की क्रिकेट लीगों में खेलते हुए नजर आते हैं। बता दें कि आमिर को 2024 में ब्रिटिश नागरिकता मिलने वाली है और इसी के चलते वे आईपीएल में खेलने के लिए भी योग्य हो जाएंगे। 

हालांकि आमिर इसके बारे में अभी ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास एक साल है। मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा। मैं हमेशा कदम दर कदम आगे बढ़ता हूं। मुझे नहीं पता कि मैं एक साल के बाद कहां रहूंगा। कोई भी भविष्य नहीं जानता। जब मुझे पासपोर्ट मिलेगा, तो मैं देखता हूं। मुझे जो सबसे अच्छा मौका मिलेगा उसका मैं निश्चित रूप से लाभ उठाऊंगा।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगा है बैन

दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल के पहले सीजन में केवल एक बार हिस्सा लिया और नवंबर 2008 में मुंबई हमलों के कारण उन्हें टी20 लीग में खेलने से रोक दिया गया। लेकिन तब से एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर महमूद जिन्हें पहले ही इंग्लैंड की नागरिकता मिल गई, आईपीएल में खेले और आमिर भी शायद उसी राह पर हैं। हालांकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को एक बात का यकीन है कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो चुका है क्योंकि उनकी इंग्लैंड के लिए खेलने की कोई इच्छा नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा। मैं पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका हूं, जो भी मुझे खेलना था, पाकिस्तान के लिए खेलना था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments