Home Life Style आखिरी मौके पर बनते-बनते अटक जाता है आपका काम? रविवार को नींबू के ये टोटके हर मुश्किल को बना देंगे आसान

आखिरी मौके पर बनते-बनते अटक जाता है आपका काम? रविवार को नींबू के ये टोटके हर मुश्किल को बना देंगे आसान

0
आखिरी मौके पर बनते-बनते अटक जाता है आपका काम? रविवार को नींबू के ये टोटके हर मुश्किल को बना देंगे आसान

[ad_1]

Last Updated:

Ravivar Ke Upay: अगर आपका काम बनते-बनते अटक रहा है और आप तरक्की नहीं पा रहे हैं, तो रविवार के दिन नींबू से जुड़े ये उपाय जरूर आजमाएं. सरल से ये टोटके आपके जीवन में खुशहाली और सफलता लेकर आ सकते हैं. याद रखें, मे…और पढ़ें

बनते-बनते अटक जाता है आपका काम? रविवार को अपनाएं नींबू के ये टोटके

नींबू और लौंग का टोटका

हाइलाइट्स

  • रविवार को नींबू के टोटके आजमाएं
  • नींबू से नकारात्मक ऊर्जा दूर करें
  • नौकरी और कारोबार में रुकावटें दूर करें

Ravivar Ke Totke: क्या आपके साथ ऐसा होता है कि काम बनते-बनते रुक जाते हैं? मेहनत करने के बाद भी कोई न कोई अड़चन आ जाती है? अगर हां, तो आपको रविवार के दिन नींबू से जुड़े कुछ खास उपाय जरूर अपनाने चाहिए. ये उपाय काफी पुराने हैं और लोगों को मुश्किल समय में राहत देने का काम करते हैं. माना जाता है कि नींबू में नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने की शक्ति होती है. भारतीय परंपरा में नींबू को बुरी नजर और नकारात्मक सोच से रक्षा करने वाला माना गया है. कई उपायों में भी नींबू का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह वातावरण को शुद्ध करने में सहायक होता है. रविवार को किया गया कोई भी कार्य सूर्यदेव की कृपा से जल्दी फल देता है, इसीलिए यह दिन खास होता है. इस उपाय के बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी.

नींबू से करें नकारात्मक ऊर्जा को दूर
नींबू को नकारात्मक शक्तियों से लड़ने वाला फल माना जाता है. अगर आपको लगता है कि आपके काम अटक जाते हैं या मन ठीक से नहीं लग रहा, तो रविवार को सुबह नहाने के बाद एक ताजा नींबू लें और उसे अपने सिर के ऊपर से सात बार घड़ी की दिशा में घुमाएं. इसके बाद उस नींबू को किसी सुनसान या एकांत जगह पर फेंक दें और पीछे मुड़कर बिल्कुल न देखें. ऐसा करने से कहा जाता है कि आपके आसपास की बुरी शक्तियां हटती हैं और मन हल्का महसूस होता है.

आप चाहें तो एक और उपाय कर सकते हैं, एक नींबू को बीच से काटें और उसके अंदर थोड़ा नमक और काली मिर्च भरकर उसे अपने घर के मुख्य दरवाजे के पास रख दें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश बंद होता है और घर का माहौल शांत बना रहता है.

नौकरी और कारोबार में आ रही रुकावटें हों दूर
अगर आप व्यापार या नौकरी में लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो रविवार को एक नींबू लें, उसमें चार लौंग लगाएं और फिर ॐ श्री हनुमते नमः मंत्र को 21 बार बोलें. इसके बाद उस नींबू को अपने पास रख लें या अपने कार्यस्थल पर रखें. माना जाता है कि इससे काम में आ रही अड़चनें कम होती हैं और तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

इस उपाय को करते समय मन को पूरी तरह शांत और श्रद्धा से भरपूर रखना चाहिए, तभी इसका सही असर देखने को मिलता है. यह न केवल आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि कार्यक्षमता और निर्णय लेने की शक्ति में भी सुधार लाता है.

नींबू के उपाय क्यों माने जाते हैं असरदार?
नींबू की तेज खुशबू और इसकी प्रकृति वातावरण से नकारात्मकता को दूर करने में मदद करती है. पुराने समय से लोग नींबू और हरी मिर्च का उपयोग नजर दोष और बुरी शक्तियों से बचने के लिए करते आए हैं. माना जाता है कि इनकी कंपन ऊर्जा ऐसी होती है जो नकारात्मक तत्वों को पास नहीं आने देती.

रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित होता है, जो ऊर्जा, आत्मबल और स्वास्थ्य के प्रतीक माने जाते हैं. ऐसे में नींबू से जुड़ा कोई भी उपाय इस दिन करने से सकारात्मकता का असर कई गुना बढ़ जाता है. जब आप पूरी श्रद्धा, विश्वास और एकाग्रता से ये उपाय करते हैं, तो उसका प्रभाव मन और जीवन दोनों पर दिखाई देने लगता है.

homeastro

बनते-बनते अटक जाता है आपका काम? रविवार को अपनाएं नींबू के ये टोटके

[ad_2]

Source link