Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeNationalआगरा-दिल्ली हाईवे पर ट्रॉला में फंसा चांदी कारोबारी 100 मीटर तक घिसटा,...

आगरा-दिल्ली हाईवे पर ट्रॉला में फंसा चांदी कारोबारी 100 मीटर तक घिसटा, फिर ड्राइवर ने किया ये


ऐप पर पढ़ें

आगरा-दिल्ली हाइवे पर मंगलवार को आइएसबीटी के सामने ट्रॉला ने चांदी कारोबारी की एक्टिवा में टक्कर मार दी। ट्रॉला स्कूटी समेत उन्हें 100 मीटर तक घसीटता ले गया। उनकी मौत हो गई। शव ट्रॉला के पहिए में फंसा था। दुर्घटना के बाद चालक ट्रॉला छोड़कर भाग गया। इस दौरान हाइवे पर आधा घंटा जाम लगा रहा।

मंगलवार की सुबह करीब दस बजे खंदारी की ओर से 301 व्हाइट हाउस, हरीपर्वत निवासी 49 वर्षीय चांदी कारोबारी अंजय सुराना एक्टिवा से हाइवे पर सिकंदरा की तरफ जा रहे थे। उनकी कोतवाली के सराफा बाजार में फर्म है। परिजनों ने बताया कि अंजय ने पिछले वर्ष अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट, सिकंदरा में फ्लैट लिया था। जिसमें परिवार समेत शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे थे। फ्लैट के इंटीरियर का काम चल रहा था। मंगलवार की सुबह अंजय एक्टिवा से फ्लैट पर जा रहे थे।

चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज किया

पुलिस ने बताया कि आइएसबीटी फ्लाईओवर से उतरते ही पीछे से आते तेज रफ्तार ट्रॉला ने उन्हें एक्टिवा समेत रौंद दिया। राहगीरों ने जब अंजय सुराना के शव को ट्रॉला में फंसा देखा तो शोर मचाया। शोर सुनते ही चालक ने ट्रॉला को रोका नीचे उतरकर पहिए में कारोबारी का शव फंसा देखा तो वह घबरा गया। ट्रॉला को पीछे करके शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। शव नहीं निकला। भीड़ आती देखकर चालक सड़क के दूसरी ओर भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि ट्राला चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सजा सुनते ही पुलिस को चकमा देकर कोर्ट रूम से भागा आरोपी, मचा हड़कंप

एक्सप्रेस-वे पर कार में फंस 11 किमी तक घिसटा युवक

वहीं यमुना एक्सप्रेस वे पर भी ऐसी घटना हुई। किसी वाहन के युवक को कुचलने के बाद उसका शव एक अन्य कार के नीचे फंसकर 11 किमी तक घिसटता गया। कार जब टोल पर पहुंची तब शव कार के नीचे फंसा देखा गया। सूचना पर पहुंची मांट थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कार चालक से पूछताछ कर रही है। मृतक की शिनाख्त इटावा के युवक के रूप में मोबाइल के जरिए हुई है। कार के निचले हिस्से में एक युवक का शव फंसा था। पुलिस को पता चला कि माइल स्टोन-106 के पास से शव घिसटता आ रहा था। मृतक की शिनाख्त उसके मोबाइल के आधार पर गांव उरेंग, थाना बकेबर, इटावा निवासी रिजपाल (25) पुत्र मूलचंद के रूप में हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments