
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आगरा और मथुरा में आने वाले पर्यटक अब शहर की धरोहरों का आसमान से दीदार कर सकेंगे। शहर में हेलीकॉप्टर सेवा के लिए काफी दिनों से कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार हो रहा था। बुधवार को प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी दे दी है। आगरा इनर रिंग रोड के पास हेलीपोर्ट का निर्माण हो चुका है। अभी तक मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था। वहीं मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्म और लीला भूमि मथुरा से दिल्ली-नोएडा-आगरा समेत देश के विभिन्न हिस्सों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ होगी।
हेलीपोर्ट से उड़ने वाले हेलीकॉटर के जरिए पर्यटक ताजमहल, आगरा किला, बेबी ताज आदि को देख सकेंगे। फतेहपुर सीकरी तक पर्यटक अपना टिकट बुक कराएंगे तो उन्हें वहां तक ले जाया जाएगा। इसके अलावा ज्वाय राइड में आगरा के सदर बाजार, राजा मंडी, पालीवाल पार्क, राधा स्वामी मंदिर आदि का भी दीदार कराया जाएगा। हेलीकॉप्टर से इन चीजों को देखने में पर्यटकों को रोमांच का एहसास होगा।
हवाई मार्ग से कहां-कहां जा सकेंगे यात्री
हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रीगण आगरा, दिल्ली, नोएडा और देश के अन्य हिस्सों तक आवागमन कर सकेंगे। यह रेल मार्ग और सड़क मार्ग के अलावा यात्री परिवहन का अतिरिक्त विकल्प भी होगा। इससे वृद्ध, बीमार और गर्भवती महिलाओं के लिए खासतौर पर सुविधा रहेगी। इससे सड़कों पर जाम के हालात भी काबू हो सकते हैं।
यूपी में अब ‘विशेष सुख सुविधा शुल्क’, मास्टर प्लान और महायोजना में बड़ा बदलाव, योगी कैबिनेट की मुहर
मथुरा में गोवर्धन के पैंठा से ही शुरु होगी सेवा
पर्यटन विकास निगम की हेलीकॉप्टर सेवा के लिए लोक निर्माण विभाग ने गोवर्धन के पैंठा गांव में हेलीपैड बनाया था। यहीं से पूर्व में मुड़िया मेला के दौरान हेली-परिक्रमा कराई जाती थी। अब हेलीकॉप्टर सेवा को विस्तार देने के लिए भी कंपनी के लिए इसी हेलीपैड को दिया जाएगा। इससे पैंठा के हेलीपैड का इस्तेमाल मुड़िया मेला के अलावा भी हो सकेगा।
आगरा के पर्यटन को मिलेगा लाभ
शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं पर काम चल रहा है। नाइट कल्चर डेवलपमेंट की बात चल रही है, ताकि टूरिस्ट कम से कम एक रात शहर में रुके। इसी कड़ी में हेलीकॉप्टर सेवा को शामिल किया गया है, ताकि पर्यटकों को एक रोमांचक राइड मिल सके। जिन स्मारकों को लोग जमीन पर देखते हैं उन्हें आसमान से देखने का अलग ही आकर्षण होगा। इससे शहर के पर्यटन को लाभ मिलेगा।
[ad_2]
Source link