Home National आजम खान के जेल जाते ही जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची इनकम टैक्स और CPWD टीम, नापी सर्वे शुरू, आगे क्या होगा?

आजम खान के जेल जाते ही जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची इनकम टैक्स और CPWD टीम, नापी सर्वे शुरू, आगे क्या होगा?

0
आजम खान के जेल जाते ही जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची इनकम टैक्स और CPWD टीम, नापी सर्वे शुरू, आगे क्या होगा?

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आजम खान को बुधवार को 7 साल के लिए जेल की सजा हुई। इसके बाद आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं। गुरुवार को आयकर विभाग और सीपीडब्ल्यूडी की टीम जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची। अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग की वैल्यूएशन की। टीमों ने नापी सर्वे करते हुए आजम खान की यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन करना शुरू किया। इसके बाद अब विवादित जौहर यूनिवर्सिटी का क्या होगा ये तय होना है। टीम ने हॉस्टल और क्लासरूम समेत पूरी यूनिवर्सिटी का सर्वे करके मूल्यांकन किया है।

रामपुर में सपा नेता आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी विवादों से ही घिरी रही है। जौहर यूनिवर्सिटी के जरिए टैक्स चोरी के भी आरोप आजम खान पर लगे हैं। इसी टैक्स चोरी केस में आयकर विभाग ने सर्वे किया। आयकर विभाग के साथ आई केद्रीय लोक निर्माण विभाग की टीम ने भी यूनिवर्सिटी में माप लीं हैं और यूनिवर्सिटी के कार्यालय में रखे दस्तावेजों को स्कैन किया। इससे पहले भी एक खुलासे में पता चला था कि जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए 6 सरकारी विभागों ने लगभग 106 करोड़ रुपये जारी किए थे। 

आजम खान को दूसरी जेल भेजने की तैयारी, दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा में हुई थी गिरफ्तारी

 

गौरतलब हो कि कुछ समय पहले हुई आईटी रेड में अधिकारियों को जौहर यूनिवर्सिटी से दस्तावेज मिले थे जिनसे सरकारी रकम के दुरुपयोग की बात सामने आई थी। आईटी रेड के बाद मनी लॉन्ड्रिंग की बात सामने आते ही इसकी जांच ईडी को सौंप दी गई थी। इस मामले में जांच जारी है। जांच में सरकारी विभागों से भी पूछताछ की जा रही है कि निजी यूनिवर्सिटी में सरकारी पैसा क्यों लगाया गया है? साथ ही कहा जा रहा था कि ईडी जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्टियों को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी करेगा।

[ad_2]

Source link