ऐप पर पढ़ें
15 अगस्त, 2023 का दिन भारत देश के लिए काफी खास दिन है। इस साल हिंदुस्तान 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है। स्वतंत्रता दिवस के दिन अंग्रेजों से भारत को मिली आजादी के रूप में यह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लोग एक दूसरे को इस दिवस की बधाइयां भी देते हैं। इसलिए इस साल स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए इन शुभकामना संदेशों को अपने प्रियजनों दोस्तों और सहकर्मियों के साथ शेयर करें।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये भारत की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सब को गले लगायें,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !
तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान है,
ऐसे जाबाज सैनिक हमारे भारत की शान है।
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !
वतन की लाज रखनी है, तिरंगे को बचाना है
वतन पर मर मिटने का, यहां जज्बा पुराना है।
इन मजहब की दीवारों से
इनका न कभी बटवारा हो
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई
सबको तिरंगा प्यारा हो।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Independence Day