ऐप पर पढ़ें
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही Big Saving Days Sale आज खत्म होने जा रही है, जिसके साथ ही ढेरों स्मार्टफोन्स और अन्य प्रोडक्ट्स पर बड़े डिस्काउंट का फायदा मिलना भी बंद हो जाएगा। साल 2022 के सबसे इनोवेटिव फोन Nothing Phone (1) को सेल के दौरान सबसे बड़ी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है, जिसे आप बिल्कुल नहीं चूकना चाहेंगे। यह स्मार्टफोन करीब 34 हजार रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है।
अमेरिकी कंपनी नथिंग की ओर से केवल एक ही स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है और अपने अनोखे डिजाइन के चलते इसने रिकॉर्डतोड़ सेल दर्ज की है। Nothing Phone (1) अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है और इसे ओरिजनल कीमत के आधे से भी कम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। डिवाइस का पारदर्शी बैक पैनल और LED लाइट्स वाला डिजाइन इसे और भी खास बना देता है।
30,000 रुपये से कम में 75 हजार रुपये वाला महंगा सैमसंग फोन, केवल 48 घंटे के लिए डील
बंपर डिस्काउंट पर खरीदें Nothing Phone (1)
Nothing Phone (1) के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को भारत में 37,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में 31 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे 25,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Citi बैंक, ICICI बैंक और Flipkart Axis बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट का फायदा उठाया जा सकता है।
ग्राहकों को पुराने फोन के बदले 22,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इन सभी ऑफर्स के साथ फोन को कुल 34,000 रुपये तक की छूट पर खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट जैसे फायदों के चलते आप इसे आसानी से 15,000 रुपये के आसपास कीमत पर खरीद सकते हैं, क्योंकि एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन के मॉडल नंबर और कंडीशन पर निर्भर करता है।
पुराने बेकार फोन को बना सकते हैं CCTV कैमरा, करेगा घर की सुरक्षा; यह है तरीका
ऐसे हैं Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशंस
डिवाइस में 6.5 इंच का फुल HD+ Flexible OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। यह 5G डिवाइस Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें Android 12 पर आधारित कस्टम सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। फोन के रियर पैनल पर LED लाइट्स का Glyph Interface दिया गया है, जो नोटिफिकेशंस आने पर या चार्जिंग के दौरान चमकता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में 50MP का मेन Sony IMX766 सेंसर OIS और EIS सपोर्ट के साथ दिया गया है और 50MP का ही सेकेंडरी सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 16MP का फ्रंट Sony IMX471 सेंसर मिलता है। Nothing Phone (1) की 4500mAh क्षमता वाली बैटरी को 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W की रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।