ऐप पर पढ़ें
बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी सस्ते में खरीदने का मौका शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। 1 जुलाई से शुरू हुई खास सेल में टेक कंपनी iFFALCON अपने स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही है और यह सेल आज 10 जुलाई को खत्म हो रही है। यानी कि आपको जल्दी से उस खास डील का फायदा उठा लेना चाहिए, जिसमें iFFALCON Smart TV ओरिजनल कीमत के मुकाबले आधे में मिल रहा है।
लोकप्रिय टेक ब्रैंड iFFALCON के स्मार्ट टीवी दमदार स्पेसिफिकेशंस और हार्डवेयर के साथ आते हैं। नया ट्रेंड अब ऐसे स्मार्ट टीवी मॉडल्स से जुड़ा है, जिन्हें इंटरनेट से कनेक्ट करते हुए उनपर लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखा जा सकता है। अच्छी बात यह है कि बड़ी स्क्रीन वाला मॉडल खरीदने के लिए यूजर्स को ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है और बंपर छूट के चलते इसे 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
10 हजार रुपये से कम में धांसू Smart TV खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट पर चल रही है सेल
बंपर छूट पर खरीदें iFFALCON Smart TV
iFFALCON Bezel-Less S Series स्मार्ट टीवी मॉडल की कीमत भारतीय मार्केट में 19,990 रुपये रखी गई है लेकिन अमेजन पर मिल रहे 50 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत केवल 9,999 रुपये रह जाती है। इस टीवी के लिए HSBC Cashback Card से भुगतान की स्थिति में इसपर 5 पर्सेंट अतिरिक्त छूट दी जा रही है। साथ ही इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
iFFALCON Smart TV के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्ट टीवी S53 सीरीज का हिस्सा है और इसका स्क्रीन साइज 32 इंच है। इस डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन HD Ready (1366×768) है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दमदार ऑडियो अनुभव के लिए इस टीवी में 24W साउंड आउटपुट मिलता है और इन स्पीकर्स को Dolby Audio MS 12 Y का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके डिस्प्ले पर A+ ग्रेड पैनल दिया गया है और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल के अलावा AI पिक्चर इंजन 2.0 का सपोर्ट मिलता है। बेजल-लेस डिजाइन वाले इस टीवी में माइक्रो-डिमिंग फीचर भी दिया गया है।
Samsung Smart TV पर 40 पर्सेंट से ज्यादा डिस्काउंट, अब कीमत 15,000 रुपये से कम
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो iFFALCON Smart TV में दो HDMI पोर्ट्स, एक USB पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। टीवी के स्मार्ट रिमोट में Netflix, Prime Video और Youtube जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए हॉट-कीज दी गई हैं। iFFALCON Smart TV में Android TV आधारित सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और Google Assistant सपोर्ट मिलता है। यह टीवी खरीदने पर फ्री इंस्टॉलेशन का फायदा भी दिया जा रहा है।