Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetआज आ रही है Poco X6 Series, कम कीमत पर दिखेगा दो...

आज आ रही है Poco X6 Series, कम कीमत पर दिखेगा दो फोन्स का जलवा; कीमत


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Poco लंबे वक्त से भारतीय मार्केट में Poco X6 सीरीज के स्मार्टफोन्स टीज कर रही थी और आज शाम इन्हें आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जा रहा है। नए लाइनअप में दो स्मार्टफोन- Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल हैं और इन्हें अलग-अलग प्राइस सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। नए डिवाइसेज में AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर मिलने वाला है। 

Poco X6 सीरीज के नए डिवाइसेज के लॉन्च इवेंट को भारतीय मार्केट में शाम 5:30 बजे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट में दोनों डिवाइसेज के सभी फीचर्स और कीमत से पर्दा उठेगा। संभावित कीमत की बात करें तो Poco X6 सीरीज के डिवाइसेज की कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। 

Redmi Note 13 सीरीज के सबसे सस्ते फोन की सेल शुरू, मिल रहा खास ऑफर

खास ऑफर्स के साथ मिलेंगे फोन

पोको की नई X6 सीरीज मिडरेंज सेगमेंट में आएगी और कंपनी के पावरफुल F-लाइनअप के मुकाबले टोन्ड डाउन फीचर्स ऑफर कर सकती है। संकेत मिले हैं कि Poco X6 और Poco X6 Pro दोनों पर ही पहली सेल में खास  डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इन डिवाइसेज को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। 

Poco X6 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

नए डिवाइसेज के कई फीचर्स कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिए हैं। सामने आया है कि Poco X6 Pro इससे पहले चीन में लॉन्च Redmi K70E का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। इसके अलावा Poco X6 चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 13 Pro का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। इनमें 6.67 इंच का डिस्प्ले 1229×2712 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है। गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी इस AMOLED डिस्प्ले पर मिलेगी। 

गलती से 50,000 रुपये सस्ता हो गया महंगा Samsung फोन, लूट मची तो घबराई कंपनी

नए फोन्स में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और सामने 16MP  सेल्फी कैमरा मिल सकता है। Poco X6 में Snapdragon 7s Gen 1 प्रोसेसर और Poco X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट मिल सकता है। Poco X6 और Poco X6 Pro में क्रम से 5100mAh और 5500mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी। इनमें NFC सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर सेटअप और इंफ्रारेड सेंसर मिल सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments