Home Life Style आज का पंचांग: फाल्गुन माह शुरू, रविवार व्रत से सूर्य होगा मजबूत, देखें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

आज का पंचांग: फाल्गुन माह शुरू, रविवार व्रत से सूर्य होगा मजबूत, देखें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

0
आज का पंचांग: फाल्गुन माह शुरू, रविवार व्रत से सूर्य होगा मजबूत, देखें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल

[ad_1]

हाइलाइट्स

फाल्गुन माह की शुरूआत सुकर्मा योग में हुई.
फाल्गुन माह में भगवान श्रीकृष्ण, भगवान शिव, भगवान नृसिंह और चंद्रमा की पूजा करें.
आज का दिन रुद्राभिषेक के लिए भी शुभ है. मां गौरी के साथ शिववास रात साढ़े आठ बजे तक है.

आज का पंचांग 25 फरवरी 2024: फाल्गुन माह का शुभारंभ 25 फरवरी से है. फाल्गुन माह के प्रथम दिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, सुकर्मा योग, बालव करण, रविवार दिन और पश्चिम का दिशाशूल है. फाल्गुन माह की शुरूआत सुकर्मा योग में हुई. इस माह में होली और महाशिवरात्रि दो बड़े उत्सव हैं. होली से एक दिन पूर्व होलिका दहन होती है. फाल्गुन माह में भगवान श्रीकृष्ण, भगवान शिव, भगवान नृसिंह और चंद्रमा की पूजा करें. इनसे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. आज फाल्गुन के पहले दिन त्रिपुष्कर योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं. आज का दिन रुद्राभिषेक के लिए भी शुभ है. मां गौरी के साथ शिववास रात साढ़े आठ बजे तक है.

रविवार के दिन व्रत रखकर भगवान भास्कर की पूजा करने से कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है. जो लोग रविवार व्रत रखते हैं, वे नमक का सेवन नहीं करते हैं. उनको मीठे भोजन का सेवन करना चाहिए. सूर्योदय के समय भगवान भास्कर को जल अर्पित करें, सूर्य चालीसा और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. सूर्य देव के बीज मंत्र का जाप करने से सूर्य दोष दूर होगा. पूजा पाठ के बाद आपको लाल रंग के वस्त्र, लाल चंदन, गेंहू, गुड़, घी आदि का दान करें. इससे सूर्य प्रबल होगा. सूर्य के मजबूत होने से कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ सकता है. पिता का सहयोग प्राप्त होगा. वैदिक पंचांग की मदद से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

ये भी पढ़ें: कब है महाशिवरात्रि, होलाष्टक, होलिका दहन, होली, चंद्र ग्रहण? जानें फाल्गुन के प्रमुख व्रत और त्योहार

25 फरवरी 2024 का पंचांग
आज की तिथि- फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा, 08:35 पीएम तक, फिर द्वितीया
आज का नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी – 01:24 एएम, फरवरी 26 तक, फिर उत्तराफाल्गुनी
आज का करण- बालव – 07:16 एएम तक, कौलव – 08:35 पीएम तक, फिर तैतिल
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का योग- सुकर्मा – 02:29 पीएम तक, धृति
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- सिंह

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:51 एएम
सूर्यास्त- 06:18 पीएम
चन्द्रोदय- 07:05 पीएम
चन्द्रास्त- 07:23 एएम, 26 फरवरी
शुभ मुहूर्त- 12:12 पीएम से 12:57 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 05ः10 एएम से 06ः01 एएम तक

ये भी पढ़ें: कब से शुरू हो रहा फाल्गुन माह? बन रहा सुकर्मा योग, जरूर करें ये 5 काम, लेकिन इनसे कर लें तौबा

आज के शुभ योग
त्रिपुष्कर योग: 26 फरवरी को 01:24 एएम से 06:50 एएम तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 26 फरवरी को 01:24 एएम से 06:50 एएम तक

अशुभ समय
राहु काल – 04:52 पीएम से 06:18 पीएम तक
गुलिक काल – 03:26 पीएम से 04:52 पीएम तक
दिशाशूल – पश्चिम

शिववास: गौरी के साथ – 08:35 पीएम तक, उसके बाद सभा में

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Holi, Mahashivratri

[ad_2]

Source link