Aaj Ka Rashifal- makar Rashifal: आज का दिन मंगलवार है और अंग्रेजी मास के हिसाब से 19 दिसंबर है. तिथि के हिसाब से आज का दिन अग्रहण मास या मार्ग शीर्ष के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि है. आपकी राशि मकर है. मकर राशि वालों के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. लाभ के कई अवसर मिल सकते हैं लकिन धैर्य से काम लेंगे तो बात बन सकती है. यदि आज अपना दिन सही बनाना चाहते हैं तो यहां विस्तार से आज का दैनिक राशिफल जान सकते हैं.
आज का राशिफल-मकर (Aaj Ka Rashifal-makar Rashifal)
गणेशजी कहते हैं आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि का रहेगा. आपके चेहरे की चमक देखकर आपके दुश्मनों का मनोबल टूट जाएगा. शाम को अचानक आपके घर कोई मेहमान आ सकता है, जिसके कारण आपका कुछ धन भी खर्च होगा. यदि कार्यस्थल पर आपका अपने किसी वरिष्ठ अधिकारी से विवाद हो जाए तो चुप रहना ही आपके लिए बेहतर होगा, अन्यथा वे आपके प्रमोशन में बाधा डाल सकते हैं. भविष्य में यदि आपने कोई काम गुप्त रखा है तो आपका राज खुल सकता है. आज आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ पैसों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है.
शुभ रंग : हरा
भाग्यशाली अंक: 2
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 04:46 IST