Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalआज की रात बहुत भारी! फिर बदलने जा रहा है मौसम का...

आज की रात बहुत भारी! फिर बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं…


Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 11 से 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी होगी. मौसम विभाग ने 12 से 14 मार्च को आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश की भी भविष्यवाणी की है. साथ ही अगले 2 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल गर्मी बढ़ सकती है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी और बारिश के बाद तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 360 से अधिक सड़कें बंद हैं. मौसम विभाग ने 10 मार्च से बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.

पढ़ें- हर काम देश के नाम! एयरफोर्स की तत्परता से बची 2 लोगों की जान, खतरनाक हेलीपैड से किया ‘एयरलिफ्ट’

पहाड़ों पर बर्फबारी
IMD के अनुसार 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है. जबकि 11 से 14 मार्च के दौरान इस क्षेत्र में छिटपुट गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने के साथ बिजली गिरने की भविष्यवाणी की गई है. उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने 11 से 14 मार्च के दौरान छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की है.

यहां होगी बारिश
बारिश की गतिविधि की बात करें तो 12 से 14 मार्च के दौरान पंजाब में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है. वहीं 13 और 14 मार्च को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में IMD ने 13 और 14 मार्च को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश संभव है.

Tags: Imd, Rainfall, Snowfall, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments