Home Tech & Gadget आज की सबसे धाकड़ डील! 8 हजार रुपये से कम में घर लाएं धांसू Smart TV, मिलेगा थिएटर जैसा साउंड

आज की सबसे धाकड़ डील! 8 हजार रुपये से कम में घर लाएं धांसू Smart TV, मिलेगा थिएटर जैसा साउंड

0
आज की सबसे धाकड़ डील! 8 हजार रुपये से कम में घर लाएं धांसू Smart TV, मिलेगा थिएटर जैसा साउंड

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

कम बजट में स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में कमाल की डील है। इसमें आप 8 हजार रुपये से कम में तगड़े फीचर्स वाले स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं। सेल की खास बात है कि इसमें इन टीवी पर अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आप इन टीवी को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में इन टीवी की कीमत को 2600 रुपये तक और किया जा सकता है। ये टीवी शानदार पिक्चर क्वॉलिटी और दमदार ऑडियो के साथ आते हैं। तो आइए डीटेल में जानते है इन टीवी पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में। 

Westinghouse 80 cm (32 inches) Pi Series HD Ready Smart LED TV WH32SP17

इस टीवी का MRP 14,999 रुपये है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप इस टीवी को 47 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इस टीवी की कीमत घट कर 7,999 रुपये हो गई है। टीवी की कीमत को बैंक ऑफर में 2570 रुपये तक और कम किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए इस टीवी में 30 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। यह टीवी कई इन-बिल्ट ओटीटी ऐप्स के साथ आता है। 

iFFALCON 80.04 cm (32 inches) Bezel-Less S Series HD Ready Smart Android LED TV iFF32S53 (Black)

इस टीवी की कीमत सेल में 60 पर्सेंट तक कम हो गई है। अब आप इसे 19,990 रुपये की बजाय 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में टीवी की कीमत को 750 रुपये तक और कम किया जा सकता है। इस टीवी पर आपको 2570 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। टीवी में 60Hz का डिस्प्ले दिया गया है। टीवी डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है और इसका साउंड आउटपुट 24 वॉट का है। 

VW 80 cm (32 inches) Playwall Frameless Series HD Ready Android Smart LED TV VW3251 (Black)

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में यह टीवी 53 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसका MRP 15,999 रुपये है। सेल में कंपनी इसे 7,499 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। बैंक ऑफर में टीवी की कीमत को 750 रुपये तक और कम किया जा सकता है। इस टीवी पर भी आपको 2570 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। यह टीवी इन-बिल्ट बॉक्स स्पीकर और 24 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ आता है। टीवी में आपको प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और जी5 जैसे ऐप इन-बिल्ट मिलेंगे।  

यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी! अब सबके पास होगा 108MP कैमरे वाला फोन, MRP से बेहद कम हुई कीमत

[ad_2]

Source link