Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeBusinessआज थम गई ट्रेनों की रफ्तार, 6 घंटे तक लेट चल रही...

आज थम गई ट्रेनों की रफ्तार, 6 घंटे तक लेट चल रही हैं गाड़ियां, चेक करें देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्‍ट


हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्‍या 12557 आज 3:30 घंटे देरी से चल रही है.
दौलपुर चौक से दिल्‍ली जंक्‍शन को आने वाली हिमाचल एक्‍सप्रेस भी आज 2:30 घंटे लेट है.
गाजीपुर सिटी से आनंद विहार के बीच चलने वाली 22433 नंबर ट्रेन आज 4:30 घंटे लेट है.

नई दिल्‍ली. कोहरे और कुछ अन्‍य कारणों से आज कई ट्रेनें देरी (Train Late Today) से चल रही हैं. कामख्‍या एकस्‍प्रेस, चेन्‍नई-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्‍सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे से लेकर 6 घंटे की देरी से चल रही है. आज 28 दिसंबर को भी खराब मौसम और परिचालन संबंधी कुछ अन्‍य दिक्‍कतों के चलते भारतीय रेलवे को 323 ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled Train list 28 dec. 2022) भी करना पड़ा है.

आज लेट चलने वाली ट्रेनों में सबसे ज्‍यादा देरी से पुरी से नई दिल्‍ली के बीच चलने वाली 12801 पुरुषोत्तम एक्‍सप्रेस चल रही है. यह गाड़ी आज अपने निर्धारित समय से 6 घंटे लेट चल रही है. गाजीपुर सिटी से आनंद विहार के बीच चलने वाली 22433 नंबर ट्रेन आज 4:30 घंटे लेट है. इसी तरह दुर्ग और हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली 12867 ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से चल रही है. कामाख्‍या और नई दिल्‍ली के बीच चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल भी आज 1:45 घंटे लेट चल रही है.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! आज नहीं चलेंगी 323 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले गाड़ी का स्‍टेटस जरूर चेक करें

पद्मावत एक्‍सप्रेस 1:30 घंटे लेट
हैदराबाद-निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस भी आज अपने निर्धारित समय से 1:30 घंटे लेट चल रही है.जबलपुर-निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस भी आज डेढ घंटे लेट है. 12615 चेन्‍नई-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस आज जहां दो घंटे लेट है, वहीं 12649 यशवंतपुर से निजामुद्दीन आने वाली ट्रेन भी 3 घंटे देरी से चल रही है. 14205 अयोध्‍या सिटी से दिल्‍ली जंक्‍शन आने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2:30 घंटे देरी से चल रही है. प्रतापगढ से दिल्‍ली जंक्‍शन के बीच चलने वाली 14207 पद्मावत एक्‍सप्रेस भी आज 1:30 घंटे लेट है.

ये भी पढ़ें- सफर के दौरान चाहिए चैन की नींद तो जान लीजिए IRCTC की ये स्पेशल सर्विस

श्रमजीवी एक्‍सप्रेस भी ढ़ाई घंटे देरी से पहुंचेगी
इसी तरह मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्‍या 12557 आज 3:30 घंटे देरी से चल रही है. लखनऊ से नई दिल्‍ली के बीच चलने वाली 12429 एक्‍सप्रेस ट्रेन आज 2 घंटे देरी से चल रही है. राजगीर से नई दिल्‍ली के बीच चलने वाली 12391 श्रमजीवी एक्‍सप्रेस और दौलपुर चौक से दिल्‍ली जंक्‍शन को आने वाली हिमाचल एक्‍सप्रेस भी आज 2:30 घंटे लेट है.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Indian Railway news, Irctc, Train news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments