Home Life Style आज पेश हो रहा बजट, आपके लिए कैसा रहेगा यह वित्त वर्ष 2024-25, जानें 12 राशियों की किस्मत

आज पेश हो रहा बजट, आपके लिए कैसा रहेगा यह वित्त वर्ष 2024-25, जानें 12 राशियों की किस्मत

0
आज पेश हो रहा बजट, आपके लिए कैसा रहेगा यह वित्त वर्ष 2024-25, जानें 12 राशियों की किस्मत

[ad_1]

हाइलाइट्स

मिथुन: बिजनेस करने वालों को इस वित्त वर्ष में बड़े धन लाभ होंगे.
सिंह: नया वित्त वर्ष आपकी राशि के लोगों को ​कोई बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छा रहेगा.

आज 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश होना है. वित्त वर्ष 2024-25 मेष से लेकर मीन तक की 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा? आपकी आय कैसी होगी? धन में वृद्धि होगी या नहीं? निवेश से लाभ होगा या हानि? इस साल में चल या अचल संपत्ति प्राप्ति का योग बनेगा या नहीं? नए वित्त वर्ष में आपका बैं​क बैलेंस बढ़ेगा या नहीं? तिरुपति के ज्योतिषाचार्य कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि आपके लिए कैसा रहेगा यह वित्त वर्ष?

बजट राशिफल 2024: कैसी रहेगी 12 राशियों की किस्मत?

मेष: नए वित्त वर्ष में आपका बिजनेस सफल होगा. उसे आगे बढ़ाने के लिए जो भी योजनाएं बनाएंगे, उसमें सफलता प्राप्त होगी. आपकी राशि के लोगों की आय बढ़ेगी. इस साल आप करियर की दृष्टि से एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं. आपका प्रभाव भी बढ़ेगा.

वृष: नए वित्त वर्ष 2024-25 में आपके चल या अचल संपत्ति में बढ़ोत्तरी हो सकती है. आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने में सफल हो सकते हैं. इस साल आपके धन और दौलत में बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन आपको अपने पैसों को शेयर बाजार, सट्टा में नहीं लगाना चाहिए. बिना जांचे जमीन की खरीदारी हानिकारक हो सकता है.

मिथुन: बिजनेस करने वालों को इस वित्त वर्ष में बड़े धन लाभ होंगे. आप अच्छी खासी एक बड़ी पूंजी बनाने में सफल हो सकते हैं. आर्थिक दृष्टि से यह साल आपके लिए उन्नति वाला साबित होगा. विदेश व्यापार या पार्टनरशिप के बिजनेस में आपको बड़े मुनाफे हो सकते हैं. सुख और समृद्धि बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: मौनी अमावस्या के दिन धरती पर आएंगे आपके पितर, उनके लिए कब और कहां जलाएं दीप? पंडित जी से जानें

कर्क: आपकी राशि के लोग मकान, दुकान, जमीन आदि की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. उससे आप अचल संपत्ति को बढ़ाने में सफल होंगे. आगे चलकर वह लाभदायक भी होगा. नए वित्त वर्ष में आय के स्रोत बढ़ाने के लिए प्रयास करना होगा.

सिंह: नया वित्त वर्ष आपकी राशि के लोगों को ​कोई बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छा रहेगा. उसमें आप काम करेंगे तो लाभ होगा. उससे आपके पूरे परिवार की उन्नति हो सकती है. यह साल आपको धन की दृष्टि से मजबूत करने वाला होगा. आपके अटके काम पूरे होंगे.

कन्या: आपकी राशि के जातक नई प्रॉपर्टी बनाने में कामयाब रहेंगे. हालां​कि आपको धैर्य के साथ काम करना चाहिए और निवेश के फैसल सोच समझकर करेंगे तो उसके दूरगामी प्रभाव दिखाई देंगे. जून या जुलाई में आप नया बिजेनस कर सकते हैं. जीवनसाथी से धन लाभ होगा.

तुला: नए वित्त वर्ष में आपकी राशि के लोगों को सरकार से मदद प्राप्त होगी. करियर में उड़ान भरेंगे, जिससे आपकी उन्नति होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जून के बाद आपको कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है और बंद किस्मत के तारे चमक सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अमावस्या पर लगने जा रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, कब से लगेगा सूतक काल? जानें कहां-कहां दिखाई देगा

वृश्चिक: इस साल आप अपने लिए कोई नया मकान या नई गाड़ी खरीद सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों की आमदनी में इजाफा होगा. आय के दूसरे स्रोतों को विकसित करने पर जोर रहेगा. कोई नया काम करना चाहते हैं तो समय अनुकूल रहेगा.

धनु: यह साल आपके नाम होगा. आप हर क्षेत्र में तरक्की करेंगे. करियर में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आपकी आय तेजी से बढ़ेगी और अचल संपत्ति भी खरीद सकते हैं. वाहन सुख का योग बन रहा है. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा और आप पहले से अधिक सेविंग कर पाएंगे.

मकर: धन प्राप्ति के मामले में आप सफल रहेंगे. खर्च तो होगा, लेकिन बचत भी अच्छा खासा कर पाएंगे. सोची समझी रणनीति के कारण बिजनेस में सफल रहेंगे, दूसरों की बातों पर आंखें मूंद कर भरोसा न करें. नहीं तो घाटा हो सकता है. धन की हानि हो सकती है. कुल मिलाकर बिजनेस के लिए समय ठीक रहेगा.

कुंभ: आपकी राशि के लोगों को भी इस साल सरकार से कोई आर्थिक लाभ मिल सकता है या आपके किसी योजना को स्वीकृति मिल सकती है. उससे आपका आर्थिक पक्ष सुधर जाएगा. वह आपके लिए गेम ​चेजिंग साबित हो सकता है. तरक्की के लिए कोई बड़ा मौका मिल सकता है.

मीन: नए वित्त वर्ष में सोच समझकर निवेश करें. हो सके तो विषय विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. हालांकि इस साल में आपकी आमदनी ठीक रहेगी. आपके पास पैसे भी रहेंगे. जरूरत है तो फिजूलखर्च पर रोक लगाने की. करियर की दृष्टि से साल मिलाजुला रहेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

[ad_2]

Source link