हाइलाइट्स
शुक्र का राशि परिवर्तन आज गुरुवार को रात 09 बजकर 05 मिनट पर होना है.
शुक्र ग्रह धनु राशि में आज से लेकर 12 फरवरी सोमवार तक विराजमान रहेगा.
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, सुविधाओं, प्रेम संबंध, संतान आदि का कारक ग्रह माना जाता है. शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन आज 18 जनवरी दिन गुरुवार को रात 09 बजकर 05 मिनट पर होना है. उस समय शुक्र ग्रह देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु में गोचर करेगा. शुक्र के धनु राशि में जाने से सभी 12 राशियों पर शुभ या अशुभ प्रभाव होगा. शुक्र ग्रह धनु राशि में आज से लेकर 12 फरवरी सोमवार तक विराजमान रहेगा. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से 3 राशि के जातकों के लिए बुरा वक्त शुरू हो सकता है.
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि शुक्र का राशि परिवर्तन किन 3 राशि के जातकों पर नकारात्मक असर डाल सकता है. ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी का कहना है कि शुक्र जब खराब होता है या नकारात्मक प्रभाव डालता है तो दांपत्य जीवन और लव लाइफ पर इसका बुरा असर दिखता है. शुक्र के खराब होने से भी संतान दोष उत्पन्न हो जाता है. व्यक्ति के जीवन में सुख, सुविधाओं और प्रेम का अभाव रहता है. जो लोग ग्लैमर की दुनिया से जुड़े हैं, उनके लिए शुक्र का सकारात्मक होना जरूरी है, नहीं तो उनको लाभ नहीं मिलता है.
ये भी पढ़ें: क्या सच में मंगल दोष है अशुभ? कहीं बेवजह डराते तो नहीं पंडित, ज्योतिषाचार्य से जानें मांगलिक की हकीकत
शुक्र राशि परिवर्तन 2024: इन 3 राशिवालों को होगी हानि
मिथुन: शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण आज रात से मिथुन राशि वालों के जीवन पर नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है. आपके बेहिसाब खर्चे परेशानी का कारण बन सकते हैं. आपको फिजूलखर्ची पर लगाम लगाना होगा, नहीं तो आपकी माली हालत खराब हो सकती है. आपको धन उधार या फिर कर्ज लेना पड़ सकता है.
पहले आप खर्च करेंगे तो अच्छा लगेगा, लेकिन अचानक से धन की आवश्यकता होगी तो पछताना पड़ेगा. शुक्र जबतक धनु राशि में रहेगा, तब तक आपके रिलेशनशिप पर असर हो सकता है. आप उसे ठीक करने का प्रयास करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: 22 जनवरी को घर पर कैसे जलाएं राम ज्योति? कितने दीपक और कौन सा तेल जरूरी? जानें मंत्र
वृश्चिक: धनु में शुक्र का गोचर आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है क्योंकि आपकी रोज की छोटी सी गलती आगे चलकर बड़ी स्वास्थ्य समस्या का रूप ले सकती है. आप बीमार पड़ सकते हैं. आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करें और सेहत पर ध्यान दें. प्राणायाम, योग या अन्य व्यायाम करके स्वयं को सेहतमंद रखेंगे तो अच्छा रहेगा.
धनु: आपकी ही राशि में शुक्र का गोचर हो रहा है, इस वजह से आप पर इसका बुरा असर हो सकता है. आपकी राशि के स्वामी गुरु हैं और शुक्र से उनकी बनती नहीं है. शुक्र और गुरु एक दूसरे के शत्रु ग्रह हैं. शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण आपकी प्रोफेशनल लाइफ और व्यक्तिगत जीवन में तालमेल की कमी होगी. इस वजह से आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं और आपको मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ सकता है.
इसके अलावा आपके लिए भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पनप सकती हैं. नियमित तौर पर स्वास्थ्य की जांच कराते रहें, कोई समस्या हो तो डॉक्टर से परामर्श लें. उसे नजरअंदाज बिल्कुल भी न करें. नहीं तो आगे चलकर आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 08:46 IST