Home Life Style आज शाम मंगल का गोचर, 3 अक्टूबर तक 4 राशिवालों की लाइफ में हो सकता है अमंगल, रहें सावधान!

आज शाम मंगल का गोचर, 3 अक्टूबर तक 4 राशिवालों की लाइफ में हो सकता है अमंगल, रहें सावधान!

0
आज शाम मंगल का गोचर, 3 अक्टूबर तक 4 राशिवालों की लाइफ में हो सकता है अमंगल, रहें सावधान!

[ad_1]

हाइलाइट्स

मंगल का राशि परिवर्तन 18 अगस्त 2023 की शाम 04:12 बजे है.
मंगल गोचर से जिन राशियों पर संकट आ सकता है, उनको हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
वृषभ: मंगल के राशि परिवर्तन के कारण आपकी राशि के लोगों के जीवन आ​र्थिक संकट पैदा हो सकता है.

भूमि पुत्र मंगल का राशि परिवर्तन आज 18 अगस्त की शाम 04:12 बजे है. आज से 3 अक्टूबर की शाम तक मंगल ग्रह बुध की राशि कन्या में विराजमान रहेगा. मंगल के कन्या में गोचर करने से 4 राशि के जातकों के जीवन में अमंगल हो सकता है. मंगल के दुष्प्रभाव के कारण इन राशि के लोगों की लाइफ में आर्थिक संकट, खराब सेहत या संबंधों में वाद-विवाद की स्थिति पैदा कर सकता है. ऐसे में आप सभी को सावधान रहना होगा.

मंगल के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय
तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव का कहना है कि मंगल गोचर से जिन राशियों पर संकट आ सकता है, उन लोगों को पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और मंगलवार का व्रत करना चाहिए. हर मंगलवार के दिन मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन करें और बूंदी या लड्डू का भोग लगाएं. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना और मंगल ग्रह के बीज मंत्र ओम अं अंगारकाय नम: का जाप करना शुभ फलदायी हो सकता है. आइए जानते हैं कि कन्या में मंगल गोचर से किन 4 राशिवालों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर भाई को बांधें इस रंग की राखी, पूरे साल होगी तरक्की, गुडलक का मिलेगा साथ

कन्या में मंगल गोचर का नकारात्मक प्रभाव
1. वृषभ: मंगल के राशि परिवर्तन के कारण आपकी राशि के लोगों के जीवन में आ​र्थिक संकट पैदा हो सकता है. 18 अगस्त से 3 अक्टूबर के मध्य में आपकी सेहत खराब हो सकती है. कोई भी स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज न करें, वरना आपके लिए वह परेशानी का सबब बन सकता है. जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए भी दिक्क्तें आ सकती हैं. पार्टनर से वाद-विवाद न करें. वाणी और गुस्से पर संयम रखें.

2. सिंह: आपकी रा​शि के जातकों को वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए. मंगल के दुष्प्रभाव के कारण आपके वाणी दोष से रिश्ते खराब हो सकते हैं. बिना मांगे किसी को सुझाव न दें. नौकरीपेशा लोगों को गॉसिप से बचना चाहिए. बेकार की बातों में उलझने से आपको ही नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: हरियाली तीज 6 राशिवालों के लिए है बेहद शुभ, सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि, वैवाहिक जीवन रहेगा खुशहाल

3. कन्या: मंगल का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है. इसके कारण आपके अंदर आवेश ज्यादा हो सकता है. आप अपने स्वभाव और बातों पर नियंत्रण रखें. उत्तेजना में बोलने से वाद-विवाद की स्थि​ति बन सकती है. ऐसा करने से बनने वाले काम भी बिगड़ जाएंगे. आपको भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. बाहर के खानपान पर पूरा नियंत्रण रखें.

4. कुंभ: मंगल के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति के अंदर क्रोध बढ़ सकता है. आपकी राशि के लोग संयम से काम लें क्योंकि परिवार में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. यह विवाद प्रॉपर्टी को लेकर हो सकता है. भाई और बहन के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. नौकरीपेशा या बिजनेस करने वाले लोगों के लिए 3 अक्टूबर तक समय कठिन होगा. लाभ या सफलता के लिए कठिन प्रयास करने होंगे.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

[ad_2]

Source link