Home National आज सुप्रीम कोर्ट पर रहेगी अतीक के करीबियों की निगाहें, यूपी पुलिस जैनब और आयशा पर जल्‍द घोषित कर सकती है इनाम 

आज सुप्रीम कोर्ट पर रहेगी अतीक के करीबियों की निगाहें, यूपी पुलिस जैनब और आयशा पर जल्‍द घोषित कर सकती है इनाम 

0
आज सुप्रीम कोर्ट पर रहेगी अतीक के करीबियों की निगाहें, यूपी पुलिस जैनब और आयशा पर जल्‍द घोषित कर सकती है इनाम 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Atiq Ahmad Family: बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित बनाई गई माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अतीक-अशरफ की हत्या और अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर की जांच की गुहार लगाई है। मंगलवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। ऐसे में अतीक के रिश्तेदार और करीबियों की निगाह मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पर रहेगी। उधर, पुलिस आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा का अब तक सुराग नहीं लगा सकी है।

दोनों के दिल्ली में छिपे होने की सूचना है। पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर तो 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया लेकिन अब तक जैनब और आयशा पर इनाम घोषित नहीं है। अब इन दोनों पर भी इनामी की तैयारी है। इसे लेकर रिपोर्ट तैयार हो रही है। अशरफ का साला एक लाख का इनामी सद्दाम भी पुलिस और एसटीएफ को गच्चा दे रहा है। जैनब और आयशा के सद्दाम के साथ होने की सूचना आ रही है। कई बार दिल्ली तक गई एसटीएफ खाली हाथ लौटी है। एसटीएफ अब इन दोनों महिलाओं पर इनाम घोषित कराके दबाव बनाने की तैयारी में है। 

जैनब और आयशा नूरी के काफी दिनों तक हटवा में छिपे होने का इनपुट पुलिस को मिला था। कई बाद दबिश के बाद भी दोनों पड़क में नहीं आ सकी थीं। आयशा का पति मेरठ का रहने वाला डॉ. एखलाक उमेश पाल हत्याकांड के बाद जेल भेजा गया था। आरोप है कि डॉ. एखलाक ने शूटरों को पनाह देने के साथ ही रुपये उन तक पहुंचाए थे।

[ad_2]

Source link