Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetआज से बदल रहा है आपका Twitter, Blue Tick समेत दिखेंगे ये...

आज से बदल रहा है आपका Twitter, Blue Tick समेत दिखेंगे ये 5 बड़े बदलाव


नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter में आज से 5 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अगर आपने अभी तक ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया हैं, तो आपका ट्विटर ब्लू टिक आज से हट जाएगा। बता दें कि ट्विटर ब्लू एक प्रीमियम सर्विस है, जो कि पूरी तरह से पेड है। इसके लिए आपको मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ट्विटर के एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन 900 रुपये में आता है। जबकि वेब यूजर्स के लिए कीमत मात्र 650 रुपये है। साथ ही ट्विटर यूजर्स 6,800 रुपये सालाना सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। फ्री में नहीं मिलेगा ब्लू टिक
बता दें कि अभी तक देश के जाने-माने प्रोफाइल को फ्री में ब्लू टिक दिया जाता था। इसमें राजनेता, पत्रकार, सोशल एक्टिविस्ट, सेलिब्रिटी और अन्य लोग शामिल थे। लेकिन अब कोई भी पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकता है। इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करना होगा।

Twitter में दिखेंग ये 5 बदलाव

  • अगर आपने अभी तक Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, आपकी प्रोफाइल पर दिखने वाला ब्लू टिक आज से नहीं दिखेगा। मतलब आप ट्विटर के सामान्य यूजर हो जाएंगे।
  • वही अगर आप ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं, तो आपको कई सारे फायदे मिलेंगे। इसमें सबसे पहले आपके ट्विट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ जाएगी। मतलब आप 180 कैरेक्टर लिमिट से ज्यादा लंबे-लंबे ट्विटर कर पाएंगे।
  • ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को एडिट का ऑप्शन मिलेगा। मतलब आप ट्विट को एक तय समय के भीतर एडिट/अनडू कर पाएंगे।ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ट्विटर ब्लू टिक होल्डर की प्रोफाइल और अकाउंट को ज्यादा तवज्जो मिलेगी। मतलब उनके ट्विट और वीडियो को ज्यादा हाइलाइट किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments