हाइलाइट्स
कर्क राशि वालों के लिए शनि का अस्त होना हानिकारक माना गया है.
मेष वालों के लिए शनि का कुंभ राशि में अस्त होना शुभ माना जाता है.
Shani Ka Rashi Parivartan : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व है. जब कोई ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसे ग्रह गोचर या उस ग्रह का राशि परिवर्तन कहा जाता है. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से राशि चक्र की 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है. इनमें से कुछ जातकों को लाभ तो कुछ जातकों को हानि का सामना करना पड़ता है. 17 जनवरी 2023 को शनिदेव ने स्वराशि में प्रवेश किया था ठीक 2 हफ्ते बाद यानी आज शनि देव मध्यरात्रि को इस राशि में अस्त हो रहे हैं. जिसका प्रभाव प्रत्येक राशि पर कैसा रहेगा इस विषय में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि मेष है उनके लिए शनि का कुंभ राशि में अस्त होना बेहद शुभ माना जा रहा. मेष राशि के जातकों को नौकरी, व्यापार में तरक्की मिलेगी. घर खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. नया वाहन भी खरीद सकते हैं. बोलचाल में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें – महिलाएं क्यों नहीं पहनतीं सोने की पायल, क्या कहता है धर्म और इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण?
वृषभ राशि
शनि का कुंभ राशि में अस्त होना वृषभ राशि के जातकों के लिए भाग्योदय का संकेत है. नौकरी करने वाले जातकों को अच्छी खबर सुनाई देगी. आत्मसंयम और धैर्य शीलता बनाए रखने की जरूरत है. आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि मिथुन है उनका मन प्रसन्न रहेगा. घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपको कपड़े तोहफे में मिल सकते हैं. मां का मिलेगा आशीर्वाद.
कन्या राशि
शनिदेव का कुंभ राशि में आज तो होना कन्या राशि के जातकों के लिए लाभदायक होने वाला है. पुरानी बीमारी ठीक हो सकती है, नौकरी और व्यापार में लाभ के योग हैं. लंबित काम पूरे होंगे, परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. साहस और पराक्रम में बढ़ोत्तरी के साथ काम पूरे होंगे.
मकर राशि
जिन जातकों की राशि मकर है उनके लिए शनि का कुंभ राशि में अस्त होना लाभदायक रहेगा. व्यापार में बढ़ोत्तरी, नौकरी में तरक्की और छात्रों के सफलता के योग बन रहे हैं. आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी. रुका धन प्राप्त हो सकता है, परंतु मन अशांत रहेगा.
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि सिंह है उनके लिए शनि का राशि परिवर्तन परेशानी भरा हो सकता है. पति पत्नी में बेवजह झगड़े हो सकते हैं. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. बेवजह के झगड़ों से बचने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें – आपके नाखून पर है कोई छोटा सा निशान? इस चिन्ह को ना करें नज़रअंदाज, हो सकता है धन लाभ
कर्क राशि
जिन जातकों की राशि कर्क है उनके लिए शनि का अस्त होना हानिकारक है. इन्हें कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं, मन परेशान रहेगा. यदि कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं तो अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. करियर में कई चुनौतियां आएंगी, कार्यस्थल पर भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 09:37 IST