Saturday, April 5, 2025
Google search engine
HomeLife Styleआज 14 अप्रैल से खरमास खत्म, मेष में सूर्य का गोचर, यहां...

आज 14 अप्रैल से खरमास खत्म, मेष में सूर्य का गोचर, यहां देखें विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन के शुभ मुहूर्त


हाइलाइट्स

सूर्य देव जब गुरु की राशि धनु या मीन में गोचर करते हैं तो खरमास लगता है.
आज खरमास के समापन के बाद गृह प्रवेश के लिए मई, जून, नवंबर और दिसंबर में मुहूर्त है.
अप्रैल में 3 दिन, मई में 7 दिन और जून में 7 दिन मुंडन के लिए शुभ हैं.

14 अप्रैल शुक्रवार से खरमास का समापन हो रहा है. सूर्य देव आज दोपहर 03:12 बजे मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे, उसके साथ ही खरमास भी खत्म हो जाएगा. सूर्य जब गुरु की राशि धनु या मीन में गोचर करते हैं तो खरमास लगता है. खरमास के दिनों की गणना अशुभ समय में होती है, इस वजह से इसमें विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक होती है. आज से इन पर लगी रोक हट जाएगी. अभी खरमास के खत्म होने से मुंडन जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे, लेकिन विवाह, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त 27 अप्रैल के बाद ही प्राप्त होंगे.

श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, विवाह, गृह प्रवेश के लिए गुरु का उदित अवस्था में रहना जरूरी है. गुरु अभी अस्त है और वह 27 अप्रैल को उदित होगा. आइए जानते हैं खरमास के बाद के विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं.

यह भी पढ़ें: मेष संक्रांति से होगी खरमास की समाप्ति, अभी नहीं बजेगी शहनाई, जान लें कारण और कब से है विवाह मुहूर्त? 

खरमास समाप्ति का समय 2023
14 अप्रैल, दिन शुक्रवार, दोपहर 03 बजकर 12 मिनट पर

गुरु उदय 2023 समय
27 अप्रैल, दिन गुरुवार, 02:07 एएम पर, मेष राशि में

खरमास 2023 के बाद गृह प्रवेश मुहूर्त
आज खरमास के समापन के बाद गृह प्रवेश के लिए मई, जून, नवंबर और दिसंबर में मुहूर्त है. मई में 7 दिन, जून में 1 दिन, नवंबर में 6 दिन और दिसंबर में 4 दिन गृह प्रवेश के लिए शुभ हैं.
मई 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त: 6, 11, 15, 20, 22, 29 और 31.
जून 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त: 12.
नवंबर 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त: 17, 18, 22, 23, 27 और 29.
दिसंबर 2023 गृह प्रवेश मुहूर्त: 6, 8, 15 और 21.

यह भी पढ़ें: सूर्य गोचर कब है? मेष राशि में करेंगे प्रवेश, 7 राशियों के जातकों की चमकेगी किस्मत 

खरमास 2023 के बाद मुंडन मुहूर्त
खरमास बाद मुंडन के लिए अप्रैल, मई और जून में शुभ मुहूर्त है. अप्रैल में 3 दिन, मई में 7 दिन और जून में 7 दिन मुंडन के लिए शुभ हैं.
अप्रैल मुंडन मुहूर्त 2023: 24, 26 और 27.
मई मुंडन मुहूर्त 2023: 5, 8, 11, 17, 22, 24 और 31.
जून मुंडन मुहूर्त 2023: 1, 8, 9, 19, 21, 28 और 29.

खरमास 2023 के बाद विवाह मुहूर्त
विवाह के लिए शुभ मुहूर्त मई, जून, नवंबर और दिसंबर में ही है. मई में 13 दिन, जून में 11 दिन, नवंबर में 5 दिन और दिसंबर में 7 दिन शुभ विवाह मुहूर्त हैं.
मई 2023 विवाह मुहूर्त: 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30.
जून 2023 विवाह मुहूर्त: 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27.
नवंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 23, 24, 27, 28 और 29.
दिसंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 5, 6, 7, 8, 9, 11, और 15.

Tags: Astrology, Dharma Aastha



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments