JoSAA Seat Allotment Result 2023: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA)आज यानी 30 जून को राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट (JoSAA Seat Allotment Result 2023) जारी करेगा. उम्मीदवार जो भी JoSAA सीट अलॉटमेंट के लिए आवेदन किए हैं, वे JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. केवल वे छात्र जिन्होंने JEE Main 2023 और JEE Advanced 2023 परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है, वे JoSAA Counselling 2023 के लिए योग्य हैं.
इसके बाद जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 अलॉटमेंट में सीट (JoSAA Seat Allotment Result 2023) आवंटित की गई है, वे 4 जुलाई शाम 5 बजे तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं. उम्मीदवारों को काउंसलिंग शुल्क भुगतान करना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. राउंड 2 सीट अलॉटमेंट लिस्ट 6 जुलाई को घोषित की जाएगी, उसके बाद 12 जुलाई और 16 जुलाई को तीसरे और चौथे राउंड की घोषणा की जाएगी, जबकि पांचवें और छठे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट क्रमशः 21 जुलाई और 26 जुलाई को घोषित की जाएगी.
इस साल JEE Advanced के रिजल्ट 18 जून को घोषित किए गए थे और JoSAA के तहत शैक्षणिक प्रोग्रामों के लिए उम्मीदवार का पंजीकरण या विकल्प भरना 19 जून से शुरू हुआ था. JoSAA Counselling 2023 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और विभिन्न अन्य संस्थान में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
JoSAA Seat Allotment Result 2023 ऐसे करें चेक
JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां JoSAA Seat Allotment Result 2023 लिखा हो.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
JoSAA Seat Allotment Result 2023 राउंड 1 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए अपना JoSAA Seat Allotment Result 2023 राउंड 1 डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें…
सीयूईटी यूजी की आंसर की से हटाए गए 155 प्रश्न! जानें अब कैसे बनेगा फाइनल स्कोर
.
Tags: IIT, JEE Advance, Jee main
FIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 09:01 IST