हाइलाइट्स
आटे के दीपक घटते या बढ़ते क्रम में जलाएं.
हर एक समस्या के लिए अलग आटे का दिया जलाया जाता है.
Aate Ke Deepak Ke Upay : सनातन धर्म में हर देवी-देवता की आरती, पूजा या अनुष्ठान के समय दीपक प्रज्ज्वलित किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपक जलाने से वहां का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक हो जाता है. दीपक मिट्टी और आटे इन दोनों के जलाए जाते हैं. दोनों दीपक उनका अपना अपना विशेष महत्व है परंतु आटे के दीपक को हिंदू धर्म में शुद्ध और पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि देवी-देवता की पूजा में आटे के दीपक जलाने से हर मनोकामना पूरी होती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्रत, पूजा, अनुष्ठान में दीप प्रज्ज्वलित कर वहां के वातावरण को सकारात्मक बनाया जाता है. हर एक समस्या के लिए अलग आटे का दिया जलाया जाता है, जिससे उसका असर जल्दी होता है और उस समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़ें – होलिका दहन पर करें 3 सरल उपाय, साल भर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, नहीं होगी धन की कमी
जानें किस समस्या के लिए कौन से आटे का दीपक जलाएं
1. गेहूं के आटे का दीपक
यदि आप किसी तरह के वाद-विवाद में फंसे हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो गेहूं के आटे का दीपक जलाना उत्तम माना गया है.
2. उड़द के आटे का दीपक
यदि आप अपने शत्रु को परास्त कर विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो उड़द के आटे के बने दीपक सहायक हो सकते हैं.
3. मूंग के आटे का दीपक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने घर में शांति चाहते हैं तो मूंग के आटे से बने दीपक जलाएं.
यह भी पढ़ें – होली पर राशि अनुसार लगाएं रंग, गुड लक के साथ जिंदगी हो जाएगी कलरफुल, खुशियों से भर जाएगा घर
आटे के दीपक जलाने के नियम
यदि आप चाहते हैं कि आपकी हर मनोकामना पूरी हो तो इसके लिए आटे के दीपक घटते या बढ़ते क्रम में जलाएं. जैसे 11 दिन, 21 दिन और 31 दिन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आटे के दीपक को इस क्रम में जलाया जाता है. 1 दीपक से शुरू करते हुए इसे 11 दीपक तक लिया जाता है, जैसे जिस दिन संकल्प लिया उस दिन, फिर दूसरे दिन, फिर तीसरे दिन, चौथे दिन. उसके अगले दिन से, इन दीपकों को फिर से घटते क्रम में जलाया जाता. जैसे 10, फिर 9, फिर 7, फिर 5, फिर 3 और फिर 1.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 11:44 IST