Home Sports आठ साल बाद IPL में नजर आ सकता है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खुद किया बड़ा खुलासा

आठ साल बाद IPL में नजर आ सकता है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खुद किया बड़ा खुलासा

0
आठ साल बाद IPL में नजर आ सकता है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खुद किया बड़ा खुलासा

[ad_1]

Australia Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग है। दुनिया का हर खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेना चाहता है। आईपीएल ने अब तक बहुत से खिलाड़ियों करियर बनाया है। इस साल के आईपीएल में भी कई बड़े खिलाड़ी नजर आए थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि अगले साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए खुद को अच्छी तरह से तैयार करने के लिए वह आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिचेल स्टार्क हैं।

क्या बोले स्टार तेज गेंदबाज

मिचेल स्टार्क ने साल 2015 में खेले आखिरी बार आईपीएल खेला था। उस साल वह विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे। स्टार्क के आईपीएल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने अब तक 27 आईपीएल मैचों में भाग लिया है और 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2014 सीजन के दौरान 14 और 2015 में 13 मैचों में आरसीबी की ओर से खेला। 2018 में, उनके कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने की उम्मीद थी, लेकिन इंजरी के कारण वह उस सीजन नहीं खेल सके। स्टार्क ने कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने के कारण आईपीएल नहीं खेला है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक पहले आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट बड़े खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है। यही कारण है कि स्टार्क के अलावा इस सीजन कई और बड़े खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं। स्टार्क ने विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट को बताया कि उन्हें आईपीएल में खेले आठ साल हो गए हैं। वह निश्चित रूप से अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की वजह से आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं।

इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं स्टार्क

मिचेल स्टार्क इंजरी के कारण इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं। स्टार्क के लिए यह साल भी काफी अहम है। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। वहीं इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं है। माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले स्टार्क पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक अपनी इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें

भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी, इंजरी ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन!

सुपर 4 में पहली हार के बाद क्या बोले शाकिब, टीम के बल्लेबाजों को बना दिया विलेन

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link