ऐप पर पढ़ें
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी। आज इसकी घोषणा दोनों सदनों में की गई। सोमवार को दोनों सदनों में ‘संविधान सभा से अब तक 75 वर्षों की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, स्मृतियां और सीख’ विषय पर चर्चा हुई। वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी से बाहर रहने का फैसला किया है। हालांकि, वह इस गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी। शनिवार और रविवार को दिल्ली में हुई सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो की बैठक में इस पर सहमति बनी। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज…
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर कहर बनकर टूटी सेना
सुरक्षा बलों ने इस साल जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद-विरोधी कैंपेन में 40 विदेशियों सहित 49 आतंकवादियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि ‘टीम जे&के’ राज्य को आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए ‘अनूठे मॉडल’ के तौर पर मिलकर काम कर रही है। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF, सेना, खुफिया एजेंसियां और नागरिक प्रशासन शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…
कल नए संसद भवन में चलेगा विशेष सत्र
संसद के विशेष सत्र की कार्रवाई मंगलवार को नए संसद भवन में शुरू होगी। अब इसके लिए समय का निर्धारण भी हो गया है। लोकसभा की कार्रवाई दोपहर के सवा एक बजे से शुरू होगी। वहीं, राज्यसभा की कार्रवाई के लिए सवा दो बजे का समय तय किया गया है। संसद के विशेष सत्र के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा को सूचित किया कि सोमवार को संसद भवन में कार्यवाही का अंतिम दिन है और आज के बाद सदन की कार्यवाही नए भवन में संचालित होगी। पढ़ें पूरी खबर…
एकनाथ शिंदे के विधायकों पर स्पीकर से क्या बोला SC
महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता के मामले में अब तक फैसला नहीं हो सका है, जबकि सवा साल का वक्त गुजर चुका है। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर को नसीहत देते हुए कहा कि वह एक टाइमलाइन तय करें और उसमें फैसला लें। अदालत ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि आप फैसला ही न लें। पढ़ें पूरी खबर…
CPM ने बनाई INDIA गठबंधन की समन्वय समिति से दूरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी से बाहर रहने का फैसला किया है। हालांकि, वह इस गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी। शनिवार और रविवार को दिल्ली में हुई सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो की बैठक में इस पर सहमति बनी। पोलित ब्यूरो की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘INDIA ब्लॉक को और अधिक विस्तार देने पर फोकस करना चाहिए। इस प्रयास में जन आंदोलनों के अहम सेक्शन्स को भी शामिल करने की जरूरत है।’ पढ़ें पूरी खबर…
यूक्रेन से युद्ध में पिछड़ रही रूसी सेना
यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब युद्ध का पासा यूक्रेन की तरफ बढ़ता दिख रहा है। यूक्रेन के सैनिकों ने तीन दिन में पूर्वोत्तर हिस्से के दूसरे गांव को रूस से मुक्त कर दिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की ने अपने सैनिकों की तारीफ करते हुए कहा कि युद्ध में हम रूस पर लगातार भारी पड़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…