ऐप पर पढ़ें
सैमसंग ने कुछ दिन पहले ही भारत में Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन लॉन्च किया है और अब कंपनी देश में नए Samsung Galaxy A05 फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑफिशियल लॉन्च से पहले फोन का सपोर्ट पेज सैमसंग की ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट पर लाइव हो गया है। लिस्टिंग से फोन का मॉडल नंबर सामने आ गया है, जो कि SM-A055F/DS है। आखिर में DS का मतलब यह है कि फोन में डुअल-सिम सपोर्ट मिलेगा।
Samsung Galaxy A05 लिस्टिंग
सैमसंग गैलेक्सी A05 सपोर्ट पेज लाइव हो गया है, जिससे पता चलता है कि फोन भारत में अब जल्द लॉन्च हो सकता है। सपोर्ट पेज लिस्टिंग मॉडल नंबर की पुष्टि करती है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट होगा। हालांकि, लिस्टिंग से किसी भी स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है, लेकिन हालिया लीक और अफवाहों ने अपकमिंग फोन के लगभग सभी स्पेक्स का खुलासा कर दिया है।