मुंबई. फिल्म आदिपुरुष को लेकर जारी विवाद के बीच इस फिल्म के डॉयलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस को सारे विवादित हटाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने मुंबई पुलिस से फ़ोन पर बातचीत के दौरान दिया भरोसा दिलाया कि 22 जून की रात 9 बजे तक फिल्म आदिपुरुष के सभी विवादित डायलॉग हटा दिए जाएंगे.
दरसअल हिन्दूवादी संगठन सनातन सेना के कार्यकर्ता बुधवार को बड़ी संख्या में मनोज मुंतशिर के दफ्तर के सामने इकठ्ठा होकर उग्र आंदोलन करने वाले थे. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने मनोज मुंतशिर से संपर्क किया तो उन्होंने सारे विवादित डायलॉग को हटाने का आश्वासन दिया है.
मुंबई पुलिस ने बढ़ाई मनोज मुंतशिर के घर और दफ्तर की सुरक्षा
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष को लेकर दिल्ली, यूपी सहित देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखा गया था. इस बीच मनोज मुंतशिर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने उनके दफ्तर के पास गश्त तेज कर दी थी और उनके घर पर भी पुलिस तैनात की गई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘खतरे की आशंका का आकलन करने के बाद, पुलिस ने मुंतशिर के दफ्तर के पास गश्त तेज कर दी है. उनके आवास पर भी पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जा रही है.’
बता दें कि इस महीने की 16 तारीख को रिलीज हुई बहुभाषी फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग और इसमें भगवान राम एवं हनुमान सहित अन्य चरित्रों के चित्रण को लेकर तीखी आलोचना की जा रही है. इन आलोचनाओं के मद्देनजर मुंतशिर ने रविवार को कहा था कि फिल्म निर्माताओं ने ‘कुछ डायलॉग्स को बदलने’ का फैसला किया है. उन्होंने बताया था नए डायलॉग इस हफ्ते तक फिल्म में जोड़ दिए जाएंगे.
.
Tags: Adipurush, Manoj Muntashir, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 18:40 IST