08
ये पूरे दिन में जामुन का पल्प तैयार कर उसे इकट्ठा करती हैं. फिर यह पल्प कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखा जाता है. फिर इससे जामुन स्ट्रीप, जामुन विनेगर, जामुन पाउडर आदि प्रोडेक्ट तैयार होते हैं. ये प्रोडेक्ट मुख्य रूप से शुगर पीड़ित मरीजों के लिये खासे लाभदायक हैं. जामुन के मौसम में यह महिलाएं महज डेढ़ माह में एक लाख किलो जामुन का पल्प तैयार करती हैं. जामुन का पल्प से तैयार सामान उपलब्ध रहते हैं.