ऐप पर पढ़ें
नया स्मार्ट टीवी खरीदना है लेकिन किसी धांसू डिस्काउंट डील का इंतजार कर रहे थे तो फ्लिपकार्ट पर आपका इंतजार खत्म हो सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर बड़े स्क्रीन साइज वाला रियलमी स्मार्ट टीवी आधी कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है।
रियलमी सबसे भरोमंद टेक कंपनियों में शामिल है और स्मार्टफोन सेगमेंट के अलावा स्मार्ट टीवी कैटेगरी में भी इसका बड़ा मार्केट है। बेहद कम कीमत पर Realme NEO Smart TV खरीदा जा सकता है और इसके लिए किसी खास बैंक कार्ड या पुराना टीवी एक्सचेंज करने की जरूरत भी नहीं है।
43 इंच वाला बड़ा स्मार्ट टीवी पहली बार 15,000 रुपये से कम में, यहां से खरीदें
बंपर छूट पर ऐसे खरीदें रियलमी स्मार्ट टीवी
Realme Neo HD Ready Smart TV की भारतीय मार्केट में कीमत 21,999 रुपये रखी गई है और शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इसे 50 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद इसे केवल 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अमेरिकन एक्सप्रेस, HDFC बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड्स से EMI लेनदेन पर 10 पर्सेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं, अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज करते हुए इसे खरीदना चाहें तो 9,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट अलग से मिल सकती है। यानी कि अन्य ऑफर्स के साथ आधे से भी कम कीमत में Realme स्मार्ट टीवी आपका हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: गजब! 10 हजार रुपये में 37,000 रुपये वाला बड़ा स्मार्ट टीवी, कोई शर्त नहीं.. सीधा डिस्काउंट
ऐसे हैं Realme Neo स्मार्ट टीवी के फीचर्स
रियलमी के इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले 1366×768 पिक्सल्स वाले HD रेडी रेजॉल्यूशन में दिया गया है। यह टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें ढेरों OTT प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट भी मिल जाता है। टीवी का बेजल-लेस LED डिस्प्ले TUV के ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे आंखों पर ज्यादा जोर ना पड़े।
अच्छी ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इस टीवी में 2 स्पीकर्स दिए गए हैं, जो 20W का ऑडियो आउटपुट देते हैं। साथ ही Dolby Audio सराउंड साउंड का सपोर्ट भी मिलता है। 512MB रैम के अलावा इसमें 4GB स्टोरेज दिया गया है और स्क्रीन मिररिंग का विकल्प भी मिल जाता है। दो HDMI और एक USB पोर्ट के अलावा इस टीवी में बिल्ट-इन WiFI कनेक्टिविटी मिलती है।