Home Tech & Gadget आधी से कम कीमत पर मिल रहा 200MP कैमरे वाला फोन, 17000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट

आधी से कम कीमत पर मिल रहा 200MP कैमरे वाला फोन, 17000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट

0
आधी से कम कीमत पर मिल रहा 200MP कैमरे वाला फोन, 17000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त सबसे जिन फीचर्स पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है, उनमें कैमरा भी शामिल है। मार्केट में मौजूद सबसे पावरफुल कैमरा सेंसर अभी 200 मेगापिक्सल का है और अच्छी बात यह है कि 200MP कैमरा फोन खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। Infinix Zero Ultra पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है और इस फोन को आधी से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। 

200MP कैमरा स्मार्टफोन्स ऑफर करने वाली कंपनियों में चाइनीज ब्रैंड्स Xiaomi और Infinix जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, अभी सबसे बड़े डिस्काउंट पर इनफिनिक्स का पावरफुल कैमरा फोन Infinix Zero Ultra खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के अलावा कर्व्ड डिस्प्ले और अन्य प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 32MP का दमदार सेल्फी कैमरा भी दिया गया है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है। 

10 हजार रुपये से कम में ये स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट, लिस्ट में Nokia, Samsung और Infinix भी

बंपर छूट पर मिल रहा है Infinix Zero Ultra 

Infinix Zero Ultra की कीमत भारतीय मार्केट में 49,999 रुपये रखी गई है, जो इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इकलौते मॉडल की कीमत है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस फोन को 34 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है और इसपर 17,000 रुपये की सीधी छूट दी गई है। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में फोन पर 5 पर्सेंट कैशबैक मिल रहा है और 27,000 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ फोन आधे से भी कम कीमत में आपका हो सकता है। 

ऐसे हैं Infinix Zero Ultra के स्पेसिफिकेशंस

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और 1000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। शानदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। Infinix Zero Ultra में Android 12 पर आधारित XOS सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और यह पंच-होल सेटअप वाले डिजाइन के साथ आता है। 

10,000 रुपये से कम में बेस्ट फोन, 50MP कैमरा और बड़ा AMOLED डिस्प्ले भी

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 200MP प्राइमरी लेंस के अलावा 13MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस 5G स्मार्टफोन में मिलने वाली 4500mAh बैटरी को 180W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी की मानें तो केवल 4 मिनट में फोन जीरो से 50 पर्सेंट चार्ज हो जाता है और केवल 8 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाता है। फोन को कॉस्लाइट सिल्वर और जेनेसिस नॉयर कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

[ad_2]

Source link