पुराना स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट को वापस करने पर Exchange Offer के तहत भी आपको डिस्काउंट मिल सकता है। पुराना स्मार्ट टीवी Exchage Offer के तहत वापस करने पर 16,900 रुपए की छूट मिल सकती है। कंपनी की तरफ से इसकी 1 साल की वारंटी दी जा रही है। जबकि Panel की 2 साल की वारंटी मिल रही है। आज ऑर्डर करने पर ये 23 फरवरी तक डिलीवर कर दिया जाएगा। स्पेसिफिकेशन के लिहाज से भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है।
Mi 43 Inch Smart TV में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar, Youtube Apps Inbuilt मिलती है। साथ ही इसमें Android Operating System भी मिलता है। रेजोल्यूशन के लिहाज से भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। इसमें Ultra HD (4K) 3840 x 2160 Pixels दिए गए हैं। साउंड को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। क्योंकि कंपनी इसमें 30W Sound Output और 60Hz Refresh Rate मिल रही है।