Home Tech & Gadget आधे दाम में आपका होगा डॉल्बी ऑडियो वाला शानदार Smart TV, पिक्चर क्वॉलिटी भी जबर्दस्त

आधे दाम में आपका होगा डॉल्बी ऑडियो वाला शानदार Smart TV, पिक्चर क्वॉलिटी भी जबर्दस्त

0
आधे दाम में आपका होगा डॉल्बी ऑडियो वाला शानदार Smart TV, पिक्चर क्वॉलिटी भी जबर्दस्त

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

स्मार्ट टीवी (Smart TV) खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर आपके लिए धमाकेदार ऑफर है। इस ऑफर के तहत आप शाओमी के MI 80 cm (32 inches) 5A Series HD Ready Smart Android LED TV L32M7-5AIN को लगभग आधी कीमत में खरीद सकते हैं। शाओमी के इस टीवी की MRP 24,999 रुपये है। अमेजन की खास डील में यह 48 पर्सेंट के डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। टीवी खरीदने वाले Amex क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को EMI ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

टीवी में कंपनी 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें विविड पिक्चर इंजन भी मौजूद है। शाओमी का यह टीवी 1जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस टीवी में क्वॉड-कोर कॉर्टेक्स A35 चिपसेट दे रही है। दमदार साउंड के लिए शाओमी के इस टीवी में आपको 20 वॉट का स्पीकर सिस्टम मिलेगा। 

1200 रुपये में खरीदें 64MP कैमरे वाला धांसू फोन, 21 दिसंबर तक ऑफर

ऑडियो क्वॉलिटी को थिएटर जैसा बनाने के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस वर्चुअल के साथ डीटीएस एचडी भी दिया गया है। टीवी में आपको कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI, 2 USB पोर्ट के साथ ड्यूल बैंड वाई-फाई भी मिलेगा। यह टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 11 पर काम करता है। साथ ही इसमें आपको पैचवॉल और IMDb इंटीग्रेशन भी मिलेगा। शाओमी के इस टीवी की खास बात है कि इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप इनबिल्ट मिलेंगे।

[ad_2]

Source link