ऐप पर पढ़ें
प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन सस्ते दाम में लेने का शानदार मौका है। सैमसंग की वेबसाइट पर फ्लैगशिप फीचर वाला दमदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE 5G आधे दाम में खरीदा जा सकता है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 49,999 रुपये है। कंपनी इस फोन को 25,400 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदने का मौका दे रही है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज बोनस मिलने पर यह फोन 49,999 – 25,400 यानी 24,599 रुपये में आपका हो सकता है।
ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। अगर आपके पास HDFC बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 हजार रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
Jio का Independence Offer, स्विगी ऑर्डर पर डिस्काउंट, फ्लाइट बुकिंग भी सस्ते में
इनमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। सैमसंग के इस 5G फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऐंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी 3.2 जेन 1, यूएसबी टाइप-C, जीपीएस, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax 2.4G+5GHz, ब्लूटूथ 5.0 और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
120W चार्जिंग वाला Redmi का नया फोन, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
(Photo: Tom’s Guide)