ऐप पर पढ़ें
तगड़े फीचर्स वाले ब्रांडेड फोन को डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन सैमसंग के फ्लैगशिप फोन पर आपको 45,000 रुपये की छूट दे रहा है। यह फोन Samsung Galaxy S20 FE 5G है। इसके अलावा, 32MP सेल्फी कैमरा वाले फोन पर आपको बंपर बैंक ऑफर और 18 हजार रुपये से अधिक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
फोन पर 45 हजार रुपये की फ्लैट छूट
बता दें कि अमेजन पर फोन की MRP 74,999 रुपये है। फोन पर 45 हजार रुपये की छूट के बाद फोन की कीमत 29,999 रुपये हो जाती है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर आपको 1,500 रुपये तक डिस्काउंट और पुराने फोन के बदले 18,555 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है। ध्यान रखें, एक्सचेंज ऑफर का फायदा आपके पुराने फोन के कंडीशन पर डिपेंड करता है।
1TB तक बढ़ाया जा सकता स्टोरेज
सैमसंग के इस फोन में 1080X2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। जबकि प्रोसेसर के तौर पर इस 5G फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड इस फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
32MP सेल्फी कैमरा से लैस है फोन
दूसरी ओर, सैमसंग के इस फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, WiFi, ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
(फोटो क्रडिट- eloutput.com)