ऐप पर पढ़ें
म्यूजिक सुनना है और दमदार ब्लूटूथ स्पीकर की तलाश में हैं तो भारत के सबसे लोकप्रिय ऑडियो ब्रैंड्स में शामिल boAt पर भरोसा किया जा सकता है। वैसे तो इस कंपनी के पास दमदार स्पीकर्स और ऑडियो डिवाइसेज का बड़ा पोर्टफोलियो है लेकिन इसका सबसे ज्यादा बिकने वाला बजट स्पीकर boAt Stone 620 है। इस ब्लूटूथ स्पीकर के डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस तक दमदार हैं और इसे बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है।
लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर boAt Stone 620 ब्लूटूथ स्पीकर को ‘बेस्ट सेलर’ कैटेगरी में लिस्ट किया गया है, यानी कि यह सबसे ज्यादा बिकने वाले स्पीकर्स में से एक है। यही नहीं, करीब 2000 यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर इस स्पीकर को 4.1 स्टार रेटिंग्स दी हैं, जो बात साफ करती है कि ना सिर्फ यह स्पीकर जमकर खरीदा जाता है बल्कि इसकी दमदार परफॉर्मेस के चलते इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि सेल में ग्राहक इस स्पीकर को आधे से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
1000 रुपये से भी कम में मेटल बॉडी वाली धांसू स्मार्टवॉच, 12 दिनों तक चलती है बैटरी
बड़ी छूट पर मिल रहा है धांसू boAt स्पीकर
भारतीय मार्केट में boAt Stone 620 Bluetooth Speaker की कीमत 3,990 रुपये रखी गई थी लेकिन अमेजन की ओर से इसपर 50 पर्सेंट का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद स्पीकर केवल 1,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, HSBC Cashback Card Credit Card से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। यही नहीं, 129 रुपये और ज्यादा का अतिरिक्त भुगतान करते हुए स्पीकर पर दो साल तक की एक्सट्रा वारंटी मिल सकती है।
ऐसे हैं boAt Stone 620 स्पीकर के फीचर्स
पोर्टेबल boAt Stone 620 स्पीकर में 12W RMS स्टीरियो साउंड 120Hz से लेकर 20KHz तक की रेंज के साथ मिलता है। इसमें TWS फंक्शनैलिटी दी गई है, जिसके साथ आप दो स्पीकर्स को आपस में कनेक्ट करते हुए बेहतरीन म्यूजिक सेटअप तैयार कर सकते हैं। इस स्पीकर को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का वक्त लगता है और इसके साथ 60 पर्सेंट वॉल्यूम लेवल पर 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिल जाता है।
2000 रुपये से कम में ये स्मार्टवॉच मॉडल्स हैं बेस्ट, खरीदने से पहले देखें टॉप लिस्ट
बेहद हल्के सिलेंड्रिकल बिल्ड वाले इस स्पीकर में ब्लूटूथ, AUX और USB कनेक्टिविटी दी गई है। बिल्ट-इन माइक के साथ ना सिर्फ इस स्पीकर की मदद से कॉलिंग की जा सकती है, बल्कि वॉइस असिस्टेंट के साथ इसे बोलकर कमांड्स भी दिए जा सकते हैं। यह स्पीकर IPX4 रेटिंग के साथ आता है, जिसके चलते यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस ऑफर करता है। यह कई कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।