फ्लिपकार्ट की बिग ईयर एंड सेल और सुपर वैल्यू डेज में बंपर डिस्काउंट के साथ फोन खरीदने से चूक गए हैं, तो आपके लिए एक और मौका है। आज से फ्लिपकार्ट पर विंटर फेस्ट की शुरुआत हो गई है। 31 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप लगभग सभी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप सैमसंग का प्रीमियम फोन लेने की सोच रहे हैं, तो भी आपके लिए इस सेल में आपके लिए तगड़ी डील मौजूद है।
इस सेल में आप Samsung Galaxy S22 5G और S21 FE 5G को 50% से ज्यादा तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ये फोन आकर्षक बैंक डिस्काउंट और बैंक ऑफर में भी आपके हो सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं, इन फोन पर दी जा रही डील्स के बारे में।
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 69,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में कंपनी इस फोन पर 10 पर्सेंट का एक्स्ट्रा डिस्कारउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 25,350 रुपये तक और सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर यूजर्स को 3 हजार रुपये के अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा।
फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस 5G फोन में आपको 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल के दो और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में दिया गया मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। इस फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 4500mAh की है। प्रोसेसर की बात करें, तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 888 देखने को मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी S22 5G
सैमसंग के इस फोन पर 56 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 85,999 रुपये के MRP से घट कर 36,999 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में आपको 10 पर्सेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में कंपनी 25,550 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Samsung के मुड़ने वाले फोन पर ₹9000 की सीधी छूट, क्रिसमस का बंपर गिफ्ट
कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स पर सेल में आपको 3 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। सैमसंग के इस फोन में आपको 6.1 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। फोन की बैटरी 3700mAh की है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है।
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।
(Photo: clubic)