Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetआधे से भी कम दाम में मिल रहे Xiaomi के Smart TV,...

आधे से भी कम दाम में मिल रहे Xiaomi के Smart TV, सोनी पर सीधे 50% डिस्काउंट


ऐप पर पढ़ें

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 10 नवंबर को खत्म होने वाली है। ऐसे में अगर आप इस फेस्टिव सीजन में बंपर डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब देर करने से कोई फायदा नहीं। इस सेल में आप सोनी के 65 इंच वाले स्मार्ट टीवी को सीधे 50 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, शाओमी और रेडमी के टीवी इस सेल में आधे से भी कम दाम में मिल रहे हैं। सेल में आप इन टीवी को आकर्षक बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के साथ भी ऑर्डर कर सकते हैं। सेल में ये टीवी आसान ईएमआई पर भी उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

Sony Bravia 164 cm (65 inches) 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-65X75L (Black)

65 इंच वाले सोनी के इस टीवी का MRP 1,69,900 रुपये है। सेल में यह 50 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 84,990 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस टीवी की कीमत को 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह टीवी 2570 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो टीवी में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ जबर्दस्त 4K Ultra HD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट का ऑडियो आउटपुट दिया गया है। 

बजट सेगमेंट में हैं ये टीवी:

Redmi 80 cm (32 inches) F Series HD Ready Smart LED Fire TV L32R8-FVIN (Black)

रेडमी का यह टीवी 24,999 रुपये के MRP के साथ आता है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में इसकी कीमत 58 पर्सेंट कम हो गई है। अब आप इसे 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में टीवी 1500 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आपको अलग से 2570 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो रेडमी के इस टीवी में प्रीमियम मेटल बेजललेस डिजाइन दिया गया है। घर में थिएटर का मजा देने के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट के स्पीकर ऑफर कर रही है। 

MI 80 cm (32 inches) A Series HD Ready Smart Google TV L32M8-5AIN (Black)

शाओमी का यह टीवी 24,999 रुपये के MRP के साथ आता है। इसकी कीमत सेल में 54 पर्सेंट गिर कर 11,490 रुपये हो गई है। इस टीवी पर भी बैंक ऑफर में 1500 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में यह टीवी 2570 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की जहां तक बात है, तो कंपनी इस टीवी में 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। दमदार साउंड के लिए टीवी में कंपनी डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस-एचडी और 20 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। 

 

शाओमी के नए फोन्स ने दिखाया दम, 4 घंटे में स्टॉक खत्म, टूटे कई रिकॉर्ड



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments