हाइलाइट्स
आज के समय में हम सभी के लिए आधार कार्ड एक जरूरी डाक्यूमेंट है.
जिसके बिना हम अपने घर से लेकर सरकारी कामकाज के बारे में सोच भी नहीं सकते.
कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए आधार जरूरी है.
नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि 10 साल पहले विशिष्ट पहचान क्रमांक पाने वाले और इस दौरान कभी भी अपने दस्तावेजों को संशोधित नहीं कराने वाले निवासियों को अपनी नवीनतम जानकारी अपडेट करानी चाहिए. बयान में कहा गया, ”जिन निवासियों ने अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) 10 साल पहले बनवाया था और उसके बाद इन वर्षों में कभी भी उसे अपडेट नहीं किया है, ऐसे आधार धारकों को अपने दस्तावेजों को अपडेट करना चाहिए.”
आज के समय में हम सभी के लिए आधार कार्ड एक जरूरी डाक्यूमेंट है, जिसके बिना हम अपने घर से लेकर सरकारी कामकाज के बारे में सोच भी नहीं सकते. लोगों द्वारा आधार नंबर का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आ गया सस्ते में घर खरीदने का मौका! आप भी उठा सकते हैं फायदा, जानिए करना होगा क्या?
इस तरीके से कर सकते हैं अपडेट
यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा है कि आधार धारक सहायक दस्तावेजों (पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण) को ‘माय आधार पोर्टल’ के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा वे चाहें तो आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन ढंग से भी अपनी विशिष्ट पहचान की सूचनाओं को संशोधित करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: करोड़ों ‘PAN Card’ होल्डर्स के लिए आयकर विभाग ने जारी की जरूरी सूचना! फटाफट करें चेक
आधार में कितनी बार बदलवा सकते हैं नाम
आधार कार्ड में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है, जिससे संबंधित नागरिक की जानकारियों का पता चलता है. इसमें एड्रेस, माता-पिता का नाम, उम्र समेत कई डिटेल्स मौजूद होते हैं. UIDAI ने किसी भी आधारकार्ड होल्डर के लिए नाम बदलने के लिए लिमिट तय कर रखी है. UIDAI के अनुसार कोई आधारकार्ड होल्डर अपने आधार डेटा में जीवनभर में सिर्फ दो बार ही आपना नाम बदलवा सकता है.
सरकारी योजना के लिए आधार जरूरी
पिछले एक दशक में आधार संख्या भारत में निवासियों की पहचान के लिए एक स्वीकृत प्रमाण के तौर पर उभरी है. केंद्र सरकार की तरफ से संचालित 319 योजनाओं सहित कुल 1,100 से अधिक सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में आधार को पहचान के रूप में स्वीकार किया जाता है. साथ ही कई वित्तीय संस्थान जैसे बैंक, एनबीएफसी, आदि ग्राहकों को प्रमाणित करने और ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का उपयोग होता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aadhaar, Aadhaar Card, Aadhaar update, Business news in hindi
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 20:25 IST