Home Health आपका ब्रेड-पनीर पकौड़ा असली है या नकली? मिनटों में ऐसे लगाएं पता, सफेद जहर खाने से बच जाएंगे !

आपका ब्रेड-पनीर पकौड़ा असली है या नकली? मिनटों में ऐसे लगाएं पता, सफेद जहर खाने से बच जाएंगे !

0
आपका ब्रेड-पनीर पकौड़ा असली है या नकली? मिनटों में ऐसे लगाएं पता, सफेद जहर खाने से बच जाएंगे !

[ad_1]

Last Updated:

Real Vs Fake Paneer Test: आप बाजार में बिक रहे ब्रेड-पनीर पकौड़ा खाते हैं, तो यह जानना जरूरी कि उसमें इस्तेमाल किया गया पनीर असली है या नकली. इसके लिए आप बेहद आसान ट्रिक अपना सकते हैं और नकली जहर से बच सकते हैं…और पढ़ें

आपका ब्रेड-पनीर पकौड़ा असली है या नकली? मिनटों में ऐसे लगा सकते हैं पता

ब्रेड पकौड़ा का पनीर असली है या नकली? ऐसे लगाएं पता

हाइलाइट्स

  • आयोडीन टेस्ट से नकली पनीर की पहचान करें.
  • गर्म पानी में डालने से पनीर की असलियत जानें.
  • असली पनीर का स्वाद हल्का और मलाईदार होता है.

Tips To Detect Fake Paneer: बाजार में बिकने वाली खाने-पीने की अधिकतर चीजों में मिलावट हो रही है. अक्सर नकली दूध, पनीर और मावा पकड़े जाने की खबरें आती रहती हैं. डेयरी प्रोडक्ट्स में मिलावट की समस्या ज्यादा है और मिलावटी चीजें खाने से सेहत को गंभीर नुकसान हो सकते हैं. पनीर एक ऐसी चीज है, जिसे अधिकतर लोग पसंद करते हैं और खूब खाते हैं. हालांकि बाजार में नकली पनीर भी खूब बिक रहा है, जो दिखने में बिल्कुल पनीर जैसा होता है, लेकिन उसमें खतरनाक केमिकल्स मिलाए जाते हैं. अक्सर लोग ब्रेड-पनीर पकौड़ा और अन्य पनीर से बने आइटम खाते हैं, जो सस्ते होने के बावजूद पनीर से भरे हुए होते हैं. अगर आप भी अक्सर पनीर पकौड़ा खाते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आपके ब्रेड में पनीर असली है या नकली.

अब सवाल है कि नकली पनीर की पहचान कैसे की जाए? नकली पनीर की पहचान करने का सबसे अच्छा तरीका आयोडीन टेस्ट है. नकली पनीर में स्टार्च मिलाया जाता है और इसे डिटेक्ट करने के लिए आप मेडिकल स्टोर से आयोडीन टिंचर खरीद लें. यह टिंचर कुछ ही सेकंड में नकली पनीर को काला कर देगा. नकली पनीर की पहचान करने के लिए आप पनीर के एक छोटे टुकड़े पर आयोडीन टिंचर की कुछ बूंदें डालें. अगर वह आयोडीन टिंचर डालते ही काले या नीले रंग में बदल जाता है, तो उसमें स्टार्च मिला हुआ है और वह नकली है. असली पनीर पर इस लिक्विड का कोई असर नहीं होता है.

इसके अलावा गर्म पानी से भी आप नकली पनीर की पहचान आसानी से कर सकते हैं. थोड़ा-सा पनीर एक कटोरी गर्म पानी में डालें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. अगर पनीर टूटकर बिखरने लगे या उस पर तेल की परत तैरने लगे, तो यह मिलावटी हो सकता है. असली पनीर गर्म पानी में डालने पर अपनी बनावट बनाए रखता है और टूटता नहीं है. इस आसान टेक्निक से भी आप नकली पनीर की पहचान कर सकते हैं. इसके अलावा नकली पनीर स्वाद में थोड़ा अजीब या कड़वा होता है और उसमें हल्की सी केमिकल जैसी गंध आती है. असली पनीर का स्वाद हल्का, मलाईदार और ताजा होता है. जब आप पनीर उंगलियों से दबाते हैं, तो वह नरम और स्पंजी लगेगा, जबकि नकली पनीर थोड़ा सख्त या रबर जैसा महसूस हो सकता है.

फूड एक्सपर्ट्स की मानें तो असली पनीर का रंग सफेद या हल्का क्रीमी होता है और इसकी सतह थोड़ी-सी दानेदार होती है. नकली पनीर चिकना, अत्यधिक सफेद और असामान्य रूप से चमकदार लग सकता है. साथ ही असली पनीर को तोड़ने पर उसमें रेशे दिखाई देते हैं, जबकि नकली पनीर आसानी से चिपचिपा हो जाता है. अगर आप पनीर खाएं और उसमें कुछ गड़बड़ लगे, तो आप इन आसान तरीकों से उसकी पहचान कर सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

आपका ब्रेड-पनीर पकौड़ा असली है या नकली? मिनटों में ऐसे लगा सकते हैं पता

[ad_2]

Source link