Friday, July 19, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetआपका Xiaomi फोन हो जाएगा नया, आ रहे हैं जबरदस्त फीचर्स; पूरी...

आपका Xiaomi फोन हो जाएगा नया, आ रहे हैं जबरदस्त फीचर्स; पूरी लिस्ट यहां देखें


ऐप पर पढ़ें

Xiaomi स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती कि उनका पुराना फोन अब नया हो जाएगा। लंबे इंतजार के बाद कंपनी की ओर से Android 13 पर आधारित MIUI 14 स्किन लॉन्च कर दी गई है। इसके साथ कंपनी जो बदलाव लेकर आएगी, वह फोन इस्तेमाल करने के तरीके और उसके सॉफ्टवेयर अनुभव को पूरी तरह बदल देंगे। इतना ही नहीं, लेटेस्ट MIUI 14 अपडेट के बाद बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लंबी बैटरी लाइफ का फायदा भी मिलेगा। आइए जानते हैं कि लेटेस्ट अपडेट के बाद क्या-क्या बदलने वाला है।

डिजाइन

सबसे बड़ा बदलाव शाओमी यूजर्स को यूजर्स इंटरफेस (UI) में देखने को मिलेगा। कंपनी ने ऐप आइकन्स के डिजाइन में बदलाव किया है और यूजर्स इनके आकार को छोटा या बड़ा कर सकेंगे। इसके अलावा नए विजेट फॉरमेट्स के अलावा होम स्क्रीन फोल्डर्स भी नए तरीके से दिखाए जाएंगे। यूजर्स अपने होम स्क्रीन को पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे और फोन का लुक या फील पूरी तरह बदला जा सकेगा। नए पेट और प्लांट विजेट्स के साथ होमस्क्रीन पर वर्चुअल पालतू जानवर या पौधा दिखने लगेगा, जिसके साथ इंटरैक्ट किया जा सकेगा।

8GB रैम वाले Xiaomi फोन पर बड़ा डिस्काउंट, अब 10,000 रुपये से कम में खरीदें

परफॉर्मेंस

कंपनी का दावा है कि MIUI 14 के साथ परफॉर्मेंस से जुड़े सुधार भी देखने को मिलेंगे और इस सॉफ्टवेयर के साथ नया MIUI फोटॉन इंजन मिलेगा। इसकी मदद से थर्ड-पार्टी डिवेलपर्स बेहतर ऐप्स तैयार कर सकेंगे, जो कम बैटरी खर्च करेंगी। ढेर सारी सिस्टम ऐप्स के बजाय अब केवल 8 ऐसी ऐप्स बचेंगी, जिन्हें अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता। सिस्टम ऐप्स के अलावा थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ भी बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ का फायदा मिलेगा। 

नए फीचर्स

MIUI 14 का सबसे बड़ा फायदा इसका साइज कम होना है। पिछले वर्जन्स के मुकाबले यह कुल 13.9GB स्टोरेज ही लेगा। नया ऐप क्लीनिंग फीचर कम इस्तेमाल होने वाली ऐप्स को कंप्रेस कर देगा और डुप्लिकेट फाइल्स की केवल एक कॉपी ही सेव होगी। नोटिफिकेशंस मैनेज करना भी पहले के मुकाबले आसान बनाया गया है। प्राइवेसी के लिहाज से यूजर्स का कोई डाटा अब क्लाउड में स्टोर नहीं होगा और डिवाइस पर लोकल डाटा प्रोसेसिंग ही की जाएगी। 

AI फीचर्स

ढेरों मजेदार AI फीचर्स को भी शाओमी स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा। अब यूजर्स किसी फोटो से टेक्स्ट कॉपी कर पाएंगे और उसे एडिट कर सकेंगे। इस फीचर को 8 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए लाइव कैप्शनिंग फीचर भी यूजर्स को दिया जाएगा। Xiaomi के इन-बिल्ट वॉइस असिस्टेंट के साथ केवल बोलकर डॉक्यूमेंट स्कैन करने, ट्रांसलेट करने या स्पैम कॉल्स को फिल्टर करने जैसे काम किए जा सकेंगे। 

200MP कैमरा वाला फोन ला रही है Xiaomi, बेहद कम हो सकती है कीमत

MIUI इंटरकनेक्शन

लेटेस्ट MIUI वर्जन के साथ कंपनी के प्रोडक्ट्स को आपस में कनेक्ट किया जा सकेगा। कंपनी ने बताया है कि इकोसिस्टम से जुड़े दूसरे प्रोडक्ट्स को ना सिर्फ फोन से कनेक्ट किया जा सकेगा बल्कि उससे जुड़े कंट्रोल्स भी मिलेंगे। पेयर्ड-डिवाइस इंटरफेस में भी सुधार किए गए हैं। फोन से जुड़े प्रोडक्ट्स की इंटरकनेक्शन स्पीड पहले से बेहतर की गई है। इयरफोन अब 50 पर्सेंट, टीवी अब 12 पर्सेंट और स्ट्रीमिंग के दौरान मीडिया कंटेंट अब 77 पर्सेंट ज्यादा तेजी से प्रोसेस होगा।

फैमिली सर्विस

ऐपल आईफोन की तरह शाओमी यूजर्स को एक फोटो अलबम में परिवार के 8 अलग-अलग लोगों से फोटो शेयर करने का विकल्प दिया जाएगा। फैमिली सर्विस के साथ परिवार के लोग ग्रुप बना सकेंगे और अपने हेल्थ डाटा से लेकर अन्य जानकारी या लोकेशन एकदूसरे के साथ साझा कर सकेंगे। नए पैरेंटल कंट्रोल ऑप्शंस को भी इसका हिस्सा बनाया गया है और पैरेंट्स बच्चों के डिवाइस का स्क्रीन टाइम लिमिट करने से लेकर सिक्योर एरिया सेट करने जैसे काम कर सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments