Monday, January 6, 2025
Google search engine
HomeBusinessआपकी जान बचाने में कितनी कारगर है अर्टिगा एमपीवी, खरीदने से पहले...

आपकी जान बचाने में कितनी कारगर है अर्टिगा एमपीवी, खरीदने से पहले पढ़ लें सेफ्टी फीचर्स


हाइलाइट्स

अर्टिगा एमपीवी सेगमेंट का बेस्टसेलिंग मॉडल है.
कार के सेफ्टी फीचर्स को कंपनी ने अपडेट किया.
मारुति की कारों की सेफ्टी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में 7 सीटर कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा की सेल अभी भी सबसे ज्यादा होती है. मारुति की इस एमपीवी की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है. बीते कुछ वक्त में कई नई कारें इसे टक्कर देने के लिए मार्केट में जरूर आई हैं. मारुति सुजुकी की कारों में सेफ्टी फीचर्स को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है और ऐसे में पिछले साल अर्टिगा के सेफ्टी फीचर्स को भी कंपनी ने अपडेट किया है.

ऐसे में आप भी अगर इन दिनों अपने कोई 7 सीटर फैमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको अर्टिगा की कीमत के साथ ही सभी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें : Maruti की इलेक्ट्रिक एसयूवी फुल चार्ज में चलेगी 500KM, बढ़ेगी Tata की टेंशन

सेफ्टी फीचर्स
मारुति अर्टिगा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंट्री थेफ्ट अलार्म, रियर सीट बेल्ट वॉर्निंग, अडजस्टेबल सीटर, क्रैश सेंसर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 4 एयरबैग्स, डे एंड नाइट रियर व्यू, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, ब्रेकडाउन नोटिफिकेशन, स्टोलेन वीइकल नोटिफिकेशन एंड ट्रैकिंग, ब्रेक इमरजेंसी रीजेनरेशन, टो अवे अलर्ट एंड ट्रैकिंग, एरिया गाइलेंस अराउंड डेस्टिनेशन, वीइकल लोकेशन शेयरिंग, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट और हिल असिस्ट समेत कई फीचर्स मौजूद हैं जो कार को बेहतर सेफ्टी देते हैं.

यह भी पढ़ें : Auto Expo 2023: मारुति, टोयोटा, टाटा, इस महीने होंगे कई बड़े लॉन्च

9 वेरिएंट्स में उपलब्ध
मारुति सुजुकी अर्टिगा को भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे ट्रिम लेवल के कुल 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इनका ऑन-रोड प्राइस 9.37 लाख रुपये से लेकर 14.80 लाख रुपये तक है. नई अर्टिगा के दो सीएनजी वेरिएंट्स भी खरीदे जा सकते हैं, जिनकी ऑन-रोड कीमत क्रमश: 12.10 लाख रुपये और 13.36 लाख रुपये है. कम दाम में ज्यादा खूबियों की वजह से अर्टिगा की भारत में लगातार शानदार सेल होती है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments