ऐप पर पढ़ें
Roads will be pothole free in UP: यूपी में बारिश और अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अभियान शुरू करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग ने विशेष मरम्मत वाली सड़कों का काम भी शुरू किए जाने की तैयारी कर ली है। जिलों से विशेष मरम्मत की जाने वाली सड़कों का ब्यौरा मुख्यालय आ गया है। जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
गड्ढामुक्ति के लिए 50 हजार किमी. सड़कें चिन्हित
विभागीय मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान सड़कों की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए जाने के बाद विभागीय अफसरों ने कार्यवाही शुरू कर दी है। सामान्य से कम बारिश होने के बाद भी प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की करीब 50 हजार किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अभी इस आंकड़े में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। विभाग ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम शुरू कर दिया है।
गड्ढामुक्ति के लिए 236 करोड़ रुपये जारी किए गए
सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए दो विभागाध्यक्ष एके जैन ने किश्तों में 236 करोड़ रुपये जिलों को जारी कर दिए हैं। पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष एके जैन के मुताबिक विभाग की 2.88 लाख किमी. लंबी सड़कों में से करीब 50 हजार किमी सड़कें बारिश से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढामुक्ति अभियान में शामिल किया गया है। इंजीनियरों को गड्ढामुक्ति का काम तेजी से करने का आदेश दिया गया है, काम की शुरूआत हो गई है।
एक किमी. लंबी सड़क को गड्ढामुक्त करने पर खर्च एक लाख रुपये
उन्होंने बताया है कि दो लेन की सड़क एक किमी. तक गड्ढामुक्त करने पर करीब एक लाख रुपये और एक लेन की सड़क को एक किमी तक गड्ढामुक्त करने में करीब 50 हजार रुपये खर्च होंगे। गड्ढामुक्ति के लिए टेंडर निकाले जा रहे हैं। जल्द से जल्द प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि प्रदेश में विशेष मरम्मत के योग्य सड़कों का ब्यौरा भी जिलों से मंगा लिया गया है। विशेष मरम्मत का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा।