New Year Resolutions 2024: नया साल आने वाला है और आपको एक नई शुरुआत करने की जरूरत है। लेकिन, कई बार शुरुआत तो हम करते हैं लेकिन, इसे पूरा नहीं कर पाते। ऐसे में आपको न्यू ईयर रेजोल्यूशन में कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है। सबसे पहले तो आपको न्यू ईयर रेजोल्यूशन कुछ ऐसा बनाना चाहिए जिसे आप पूरी तरह से फॉलो कर सकें। इसके अलावा आपको अपनी इस लिस्ट को छोटी और बिलकुल प्वाइंट टू प्वाइंट रखने की जरूरत है। आपको कोशिश करनी चाहिए कि कुछ बातों पर आप जोर दें और इस बारे में सोचें। तो, अगर आपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन बना लिया है तो इसमें इन 2 बातों को जरूर चेक कर लें। अगर नहीं बनाया है तो आपको इसमें इन बातों को जोड़ने की जरूरत है।
1. हफ्ते में 1 बार दोस्तों से जरूर मिलें
आप अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन में दोस्तों से हफ्ते में बस 1 बार मिलना जरूर शामिल करें। दरअसल, दोस्तों से मिलना मन को खुश कर देता है और आपको बेहतर अहसास कराता है। ये आपकी भावनाओं को बढ़ावा देता है और आपको खुलने में मदद करता है। ये आपकी मानसिक सेहत के लिए अच्छा है, हैप्पी हार्मोन बढ़ाता है और आपको खुश रखने में मदद कर सकता है। साथ ही इससे आप अपने दोस्तों के साथ खुलकर बात कर पाते हैं और समय बिताते हैं जिससे आपकी मानसिक सेहत बेहतर होती है।
New Year’s resolutions to follow
2. कोई 1 क्रिएटिव आदत डालें
कोई क्रिएटिव आदत डालना आपको पूरा 1 साल आराम से बिताने में मदद कर सकती है। जैसे कि आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप कोई किताब पढ़े। कोशिश करें आप कुछ म्यूजिक प्ले करना सीखें। ऐसा करना आपके ब्रेन की गतिविधियों को ही नहीं आपको भी खुश करने में मदद करती है। तो, बस अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन में इन चीजों को Add-on कर लें और खुश रहें।
इसके अलावा आप अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन में 30 मिनट वॉक करना और साल में कहीं 2 बार घूम के आना जैसी चीजों शामिल कर सकते हैं। इससे होता ये है कि आपका दिमाग और इसके सोचने के तरीके में बदलाव होता है।