Home Tech & Gadget आपके फोन में Jio True 5G चलेगा या नहीं? यह है पता लगाने का सबसे आसान तरीका

आपके फोन में Jio True 5G चलेगा या नहीं? यह है पता लगाने का सबसे आसान तरीका

0
आपके फोन में Jio True 5G चलेगा या नहीं? यह है पता लगाने का सबसे आसान तरीका

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारत में पिछले साल अक्टूबर से ही 5G रोलआउट शुरू हो चुका है और दर्जनों शहरों में Reliance Jio और Bharti Airtel की 5G इंटरनेट स्पीड का फायदा यूजर्स को मिलने लगा है। अगर आपके पास भी 5G स्मार्टफोन है तो जरूर जानना चाहेंगे कि उसमें Jio True 5G चलेगा या नहीं, इसका पता लगाना बेहद आसान हो गया है।

कई यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि उनके 5G फोन में अब तक 5G नेटवर्क मिलना नहीं शुरू हुए और इसकी कई वजहें हो सकती हैं। सबसे पहले तो 5G फोन में सपोर्टेड बैंड्स होने चाहिए और जरूरी सेटिंग्स के लिए कई कंपनियों की ओर से सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट रखने के लिए अलावा आपके क्षेत्र में 5G उपलब्ध होना जरूरी है।

यहां भी मिलने लगी Jio की 5G स्पीड, क्या आपने बदलीं सेटिंग्स? देखें, शहरों की लिस्ट

क्या आपके फोन में चलेगा Jio True 5G? 

आपके स्मार्टफोन में Jio की 5G सेवा का फायदा मिलेगा या नहीं, इसका पता लगाना बेहद आसान है और कंपनी खुद यह चेक करने का विकल्प यूजर्स को दे रही है। कंपनी की वेबसाइट या फिर MyJio ऐप में जाकर यह चेक किया जा सकता है। बता दें, कंपनी अपने यूजर्स को चुनिंदा सर्कल्स में फ्री में 5G इंटरनेट सेवाएं दे रही है और इसका लक्ष्य साल के आखिर तक देशभर में 5G रोलआउट पूरा करने का है।

कंपनी की वेबसाइट की मदद से करें चेक 

1.
सबसे पहले आपको Jio की वेबसाइट पर जाना होगा और यहां ‘True 5G’ टैब पर क्लिक करना होगा।

2. इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर ब्लू कलर का ‘Is your device 5G ready?’ बटन दिखेगा। इस बटन पर क्लिक करें।

3. अब आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। यहां उस डिवाइस का मोबाइल नंबर एंटर करें, जिसमें True 5G की कंपैटिबिलिटी चेक करनी है। 

4. कंपनी जियो नंबर पर एक OTO भेजेगी, जिसे वेबसाइट पर दिख रही विंडो में एंटर करना होगा।

5. आपको स्क्रीन पर मेसेज दिख जाएगा कि आपके फोन में Jio True 5G चलेगा और वह 5G कंपैटिबल है या नहीं। 

MyJio ऐप की मदद भी ले सकते हैं आप

1.
गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपने डिवाइस में MyJio ऐप इंस्टॉल करें और जियो नंबर की मदद से अपने आप लॉगिन हो जाएगा।

2. ऐप ओपेन करने के बाद आपको ऊपर दिख रहे टैब्स में से ‘True 5G’ में जाना होगा। 

3. यहां भी आपको ‘Is your device 5G ready?’ बटन नीले रंग में दिख जाएगा और इसपर टैप करना होगा।

4. स्क्रीन पर दिख रहा मेसेज बता देगा कि आपके फोन में Jio True 5G का फायदा मिलेगा या नहीं। 

खरीदना चाहते हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन? ये तीन चीजें चेक करना ना भूलें

अगर आपका फोन 5G कंपैटिबल नहीं है तो कंपनी ‘Buy a 5G Device Now’ या ‘Buy Now’ का विकल्प देगी। इसपर क्लिक या टैप करते ही JioMart ओपेन हो जाएगा और आपको नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का विकल्प मिलेगा। 

[ad_2]

Source link