Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeLife Styleआपके बच्चों को भी डोनट्स खाना है पसंद, घर पर ट्राई करें...

आपके बच्चों को भी डोनट्स खाना है पसंद, घर पर ट्राई करें पोटैटो डोनट्स की रेसिपी, देखें वीडियो


हाइलाइट्स

जब भी बच्चों को भूख लगे तो पोटैटो डोनट्स बनाना बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
टोमैटो सॉस के साथ पोटैटो डोनट्स सर्व करके आप इसके स्वाद को दोगुना बढ़ा सकते हैं.

Potato Donuts Video Recipe: बच्चों को डोनट्स खाना काफी पसंद होता है. ऐसे में वो बार-बार इसे खाने के बहाने तलाशते हैं, लेकिन कई बार मैदे से बने डोनट्स बच्चों की सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं. ऐसे में आप बच्चों के लिए घर पर पोटैटो डोनट्स (Potato donuts) बनाकर उनको खुश कर सकते हैं.

पोटैटो डोनट्स बच्चों के लिए टेस्टी और हेल्दी नाश्ता या स्नैक्स हो सकता है. इसे खाकर बच्चों का पेट तो भर ही जाएगा, साथ ही आपका ज्यादा समय और खर्च भी अधिक नहीं होगा. आइए जानते हैं पोटैटो डोनट्स बनाने की रेसिपी के बारे में जिसे इंस्टाग्राम यूजर (@chillyseedskitchen) ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें: Breakfast Recipe: सुबह में खाएं फ्राई रवा इडली, बिना सांभर के भी लगेगी लाजवाब, नहीं भूलेंगे इसका स्वाद

पोटैटो डोनट्स बनाने की सामग्री
पोटैटो डोनट्स बनाने के लिए उबले आलू -2, जीरा-1/2 छोटा चम्मच, हरी मिर्च-1, तेल-1 छोटा चम्मच, हल्दी पाउडर-एक चुटकी, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर-1/4 छोटा चम्मच, धनिया पाउडर-1/2 छोटा चम्मच, अमचूर पाउडर-1/4 छोटा चम्मच, गरम मसाला-1/4 छोटा चम्मच, जीरा पाउडर-1/4 छोटी चम्मच, बेसन-1/4 कप, मैदा-3 बड़े चम्मच, पानी-1/2 कप, चिली फ्लेक्स-1/4 छोटा चम्मच, धनिया पत्ती कटी हुई-1 चम्मच और तलने के लिए तेल ले लें. अब जानते हैं पोटैटो डोनट्स बनाने की विधि के बारे में.

Tags: Food, Food Recipe, Instagram video, Lifestyle





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments